सोनिया गांधी पर BJP का हमला, कहा- ‘लोगों को उकसा रही है कांग्रेस, हमें राजधर्म न सिखाएं’

बीजेपी ने कहा, ‘’सोनिया जी अपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी. ये कौन सी भाषा है?'' बीजेपी ने कहा, 'इस पार या उस पार' का मतलब है संवैधानिक रास्ते से अलग. ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी. आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई?’’

0 999,023

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस लोगों को उकसा रही है. सोनिया गांधी हमें राजधर्म न सिखाएं.

 

हमें राजधर्म के बारे में बताया जा रहा है- बीजेपी

 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’कांग्रेस पार्टी कल महामहिम राष्ट्रपति जी के यहां गई थी. हमें राजधर्म के बारे में बताया जा रहा है. आज मुझे राजधर्म के बारे में कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी से कुछ सवाल करने हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’सोनिया जी पहली बात आप ये बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है. आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इसपर स्टैंड लिया था.’’

 

मनमोहन ने कहा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए- बीजेपी

 

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ‘’इंदिरा जी ने युगांडा के विस्थापितों की मदद की थी, राजीव गांधी जी ने तमिल लोगों की मदद की थी, मनमोहन जी ने कहा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए और अशोक गहलोत जी तो शिवराज पाटिल और आडवाणी जी को पत्र लिखा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये कौन सा राजधर्म है कि आज सब पलट गए. सोनिया जी आपको इसका जवाब देना पड़ेगा कि क्या मनमोहन जी ने जो किया था वो गलत था? क्या जो इंदिरा जी और राजीव जी ने काम किया था वो गलत था?’’

सोनिया ने आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई?- बीजेपी

 

बीजेपी नेता ने कहा, ‘’सोनिया जी अपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी. ये कौन सी भाषा है? ये उत्तेजना नहीं है तो क्या है? ‘इस पार या उस पार’ का मतलब है संवैधानिक रास्ते से अलग. ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी. आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई?’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.