ओवैसी की रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

0 999,071

बेंगलुरु: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में गुरुवार को एक कार्यक्रम में एक महिला ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ‘‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’’ का नारा लगाया. हालांकि ओवैसी ने महिला के इस कृत्य की निन्दा करते हुए कहा, ‘‘हम भारत के लिए हैं.’’

 

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने वाली महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ करेगी और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

संविधान बचाओ’ बैनर के तहत आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों ने ओवैसी के मंच पर पहुंचने के बाद अमुल्या नाम की इस महिला को भीड़ को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया. महिला ने वहां मौजूद लोगों से अपने साथ ‘‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’’ का नारा लगाने को कहा.

 

इस पर ओवैसी उससे माइक छीनने के लिए बढ़े और अन्य लोग भी महिला को हटाने की कोशिश करने लगे. लेकिन महिला अड़ी रही और बार-बार दोहराते हुए ‘‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’’ कहा. बाद में, पुलिस आगे बढ़ी और महिला को मंच से हटा दिया. इसके बाद ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह महिला से सहमत नहीं हैं.

 

ओवैसी ने कहा, ‘‘न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है. आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था. यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता. हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते. हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है.’’ वहीं, जद (एस) के पार्षद इमरान पाशा ने दावा किया कि महिला को कार्यक्रम में खलल डालने के लिए प्रतिद्वंद्वी समूह ने भेजा था. उन्होंने कहा कि महिला वक्ताओं की सूची में शामिल नहीं थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.