सेना ने दिया जवाब, पाकिस्तानी चौकियों को गाइडेड मिसाइल से तबाह किया, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान घुसपैठ करने और सीजफायर की हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दागे और उसे तबाह कर दिया.

0 999,007

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी करतूतों का करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान सीजफायर और घुसपैठियों को भारतीय सीमा में भेजने जैसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. ऐसे में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह कर दिया है. अब भारतीय सेना की इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. कुपवाड़ा सेक्टर के सामने वाली पाकिस्तानी चौकियों पर भारतीय सेना ने एंटी टैंक मिसाइल और आर्टिलरी शेल्स दागे.  जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में ये कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा की गई.

भारत अपने इरादे पहले ही साफ कर चुका है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. सेना भी किसी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार है. पाकिस्तान बेवजह ही संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन करता रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.