CAA पर बोले अमित शाह- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत जिसे संदेह हो मुझसे आकर मिले

देश भर में नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध के बीच अमित शाह ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी इस कानून पर संदेह है आकर हमसे मिलें.

0 998,996

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर किसी को संदेह है तो वह इस मुद्दे पर आकर हमसे मिलकर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को भी अगर किसी भी तरह का संदेह है तो वह आकर हमसे मिलें. हमारे ऑफिस की ओर से उन्हें तीन दिन के अंदर मिलने का समय दिया जाएगा. दिल्ली में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

 

उन्होंने कहा, ”मैं कहना चाहता हूं कि जिस किसी को भी नागरिकता कानून को लेकर दिक्कत है वह मेरे ऑफिस में बात करके समय लें. समय लेने के तीन दिन के भीतर मैं उनसे मिलूंगा और इस मुद्दे पर बातचीत करुंगा.” इस दौरान अमित शाह ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एनपीआर के तहत दस्तावेज देने की कोई आवश्यकता नहीं है.

 

अमित शाह ने कहा, ”जहां तक एनपीआर का सवाल है, पहली बात यह है कि किसी भी दस्तावेज को दिखाने की आवश्यकता नहीं है. आप मौखिक रूप से जानकारी दें. एनपीआर में कोई दस्तावेज नहीं मांगा गया है. एनपीआर के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से गलत सूचना फैलाई गई है.”

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर अमित शाह ने कहा, ”जहां तक विरोध का सवाल है, हर किसी को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है और हम लोगों के उस अधिकार को स्वीकार करते हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.