Kashmir News: हिरासत के बाद पहली बार महूबबा मुफ्ती से कल मिलेगा PDP प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने दी इजाजत

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन ने पीडीपी प्रतिनिधिमंडल को पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) से मिलने की इजाजत दी है.

0 998,889
  • पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से सोमवार को मिलेगा पार्टी प्रतिनिधिमंडल
  • फारूक और उमर अब्दुल्ला से आज मिला था NC का प्रतिनिधिमंडल
  • बीते दो महीने से हिरासत में हैं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर  में अनुच्छेद 370  हटने के बाद से धीरे-धीरे वहां लगी पाबंदियों में भी ढील दी जा रही है. घाटी के हालात भी सामान्य हो रहे हैं. बीते 2 महीनों से नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से रविवार को उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

अब पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मिलने के लिए भी पीडीपी (PDP) के प्रतिनिधिमंडल को इजाजत मिल गई है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी प्रतिनिधिमंडल को पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) से मिलने की इजाजत दी है. बता दें कि यह फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से उनकी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही लिया गया है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी के 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उनसे सोमवार को मुलाकात करेगा.

इससे पहले फारूक अब्दुल्ला की तस्वीर करीब 2 महीने बाद सामने आई है. तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं और पार्टी नेताओं से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती है. हालांकि जब दो महीने पहले उनको नजरबंद किया जा रहा था तो वह काफी थके और हताश नजर आ रहे  थे.वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ थे. वहीं आज फारूक अब्दुल्ला से मिलने गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी स्थानीय चुनाव का बहिष्कार करेगी क्योंकि उनके नेता जेल में हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.