दर्दनाक: बिहार के औरंगाबाद में बस और ऑटो की टक्कर, शादी में जा रहे 8 लोगों की मौत

बिजुलिया गांव के कुछ लोग एक ऑटो (टेम्पो) पर सवार होकर रफीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कियाखाप गांव के पेट्रोल पंप के पास रफीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात से आठ यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, बिजुलिया गांव के कुछ लोग एक ऑटो (टेम्पो) पर सवार होकर रफीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

 

कियाखाप गांव के पेट्रोल पंप के पास रफीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान चार अन्य लोगों की मौत हो गई.

रफीगंज के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि कुछ मृतकों की पहचान हुई है, लेकिन अधिकांश मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि घायलों में दो लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.