पाकिस्तान कोरोना से कैसे लड़ेगा / इमरान ने कहा- देश को पूरी तरह लॉकडाउन नहीं कर सकते, हमारी 25% आबादी रोज कमाती है
कोरोनावायरस से पाकिस्तान में अब तक 803 मामले सामने आए और 6 की मौत हो चुकी है इमरान ने कहा- घबराहट बढ़ेगी तो लोग जमाखोरी करेंगे, इससे खाने की कमी हो जाएगी, नतीजे खतरनाक होंगे
इस्लामाबाद. दुनिया के 192 देशों में कोरोनावायरस फैल चुका है। पाकिस्तान में अब तक 803 मामले सामने आए हैं और 6 की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान देश को पूरी तरह लॉकडाउन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके मुताबिक, ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि देश की एक चौथाई यानी 25% आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करती है।
A complete lockdown means imposing a curfew administered by state & army, forcing people to stay indoors.
Our country's 25% population lives below the poverty line & survives on daily wages.We are taking steps, keeping our on-ground status in mind. pic.twitter.com/YXK4tnvqeD— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) March 22, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी तरह से लॉकडाउन का मतलब है- आर्मी और प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया जाना। जाहिर है इसमें लोगों को घर में रहने को कहा जाएगा। देश की 25% आबादी दैनिक वेतनभोगी है। जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर हम ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। हमें बुजुर्गों और बाकी लोगों का ख्याल है। सुरक्षा के लिए सामाजिक रूप से दूरी, खुद को आइलोलेशन और क्वारैंटाइन में रखना जरूरी है।’’
We need to be responsible for ourselves and our elderly. We need to practice social distancing, self-isolation and self-quarantine to keep us and everyone else safe #CoronavirusPakistan pic.twitter.com/QnHQVXpDJi
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) March 22, 2020
इमरान ने यह भी सलाह दी कि डरें नहीं, क्योंकि इससे लोगों में घबराहट बढ़ेगी। अनाज की जमाखोरी बढ़ने से खाने की कमी हो जाएगी। इसके नतीजे खतरनाक होंगे। संकट से निपटने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। डर को रोकने में मीडिया का रोल भी अहम होगा। डर बीमारी से ज्यादा खतरनाक साबित होगा। अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सावधानी बरतकर खुद और दूसरों को सुरक्षित रखें।
We do not need to panic as it will only lead to chaos. People will start hoarding and may cause shortage of food. This will lead to grave consequences. We are making every effort to ease the sufferings of our people during this crisis. #CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/axVUG5jijg
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) March 22, 2020