IIT Admission 2020:जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा, IIT दिल्ली ने वायरल हो रही खबरों को गलत बताया

कोरोना की वजह से मई और जुलाई में परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी, अब 27 सितंबर को होगी इस साल IIT में एडमिशन के लिए बोर्ड परीक्षा में 75% मार्क्स लाना जरूरी नहीं

0 990,003

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने जेईई एडवांस के सिलेबस में बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। संस्थान ने बताया कि जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी। संस्थान ने पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर मीडिया में आ रही खबरों गलत बताया है।

27 सितंबर को होगी परीक्षा

इसके साथ ही संस्थान ने यह भी बताया कि सिलेबस में बदलाव को लेकर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की बैठक में भी अब कोई चर्चा करने की योजना नहीं है। जेईई एडवांस का आयोजन IIT दिल्ली की तरफ से कराया जाता है। इस साल कोरोना की वजह से यह परीक्षा 17 मई और फिर 26 जुलाई को स्थगित होने के बाद अब 27 सितंबर को आयोजित की जानी है।

क्या है पूरा मामला?

जेईई एडवांस के सिलेबस में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो रही थी। दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड में बारहवीं के पाठ्यक्रम में कटौती के बाद JAB ने जेईई एडवांस 2020 के लिए योग्यता मानदंडों में छूट देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के बाद से ही परीक्षा के सिलेबस में बदलाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।

हालांकि, अब आईआईटी दिल्ली द्वारा रविवार को जेईई एडवांस 2020 के सिलेबस और योग्यता मानदंडों के बारे में दी गई जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर विराम लग गया है। वहीं, इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि आईआईटी में एडमिशन के लिए अब कैंडिडेट्स को 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक होना अनिवार्य नहीं हैं। सिर्फ जेईई- एडवांस के स्कोर पर ही स्टूडेंट्स को IIT में एडमिशन मिल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.