चंडीगढ़. पंजाब में कोविड से बचाव और कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सीरो सर्वे कराएगी। इससे ऐसे लोगों का पता लगाने की तैयारी हो रही है जिनसे कोविड का वायरस स्प्रेड हो रहा है। इससे विभाग को पता चलेगा कि किन लोगों को कोविड का संक्रमण हुआ था और खुद ठीक भी हो गया। कुछ शहरों में यह सर्वे शुरू हो चुका है लेकिन सरकार अब उन जिलों में सर्वे करवाएगी।
जहां पर रोजाना कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे विभाग कोविड से निपटने के लिए अपनी अगली रणनीति तैयार कर सके। सेरो सर्वे में रेंडम तरीके से लोगों के नमूने लिए जाएंगे। सीरो सर्वे एक ऐसी जांच है, जिसके तहत ब्लड सैंपल लेकर पता लगाया जाएगा कि कोरोना की चपेट में आने के बाद खुद ही ठीक हो गए मरीज में किस तरह के एंटीबॉडी शरीर में बने और किस तरह इन एंटीबॉडी ने कोरोना संक्रमण को हराने में मदद की है। हेल्थ वर्करों,डॉक्टरों का भी सर्वे होगा।
जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं वहां पहले होगा सर्वे
मौजूदा समय में सबसे अधिक केस लुधियाना ,जालंधर,पटियाला में आ रहे हैं इस लिए पहले यहां सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे शहरों के कंटेनमेंट जोन में सर्वे किया जाएगा। जिससे यह पता लग सके कि कितने लोगों का शरीर एंटीबॉडी बन चुका है। विभाग फ्रंट लाइन पर तैनात करोना वारियर्स को लेकर भी सेरो सर्वे होगा। इनमें पुलिस,नगर निगमों और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मुलाजिमों,किसानों और अनलॉक 1.0 के बाद जिन इलाकों में ज्यादा केस आए है उन शहरों में विभाग की टीमों का फोकस रहेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार काे 3 विधायक तरनतारन में खेमरकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, मुक्तसर में विधायक कंवरजीत सिंह रोजी और मानसा में विधायक नाजर सिंह पॉजिटिव पाए गए। डीएफओ रोपड़, एसडीएम जगराओं, एसपी(एच) सिटी मानसा भी संक्रमित पाए गए। मंगलवार को 1588 नए मरीज मिले और 38 की मौत हुई।
लुधियाना में 9, मोहाली-पटियाला में 4-4, नवांशहर-संगरूर में 3-3, जालंधर-तरनतारन-अमृतसर-कपूरथला में 2-2, फतेहगढ़-मोगा-बठिंडा-पठानकोट-रोपड़-संगरूर व फरीदकोट में 1-1 मौत हुई। कुल मरीज अब 35,182 पहुंच गए हैं। इनमें 919 की मौत हो चुकी है। 11,525 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 1509 मरीज डिस्चार्ज किए। अब तक 22,743 मरीज ठीक हो चुके हैं।
3 दिन पहले मंत्री सरकारिया के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे भुल्लर
कोरोना पॉजिटिव आए खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर कुछ दिनाें से चंडीगढ़ में थे। 15 अगस्त काे वह जिला स्तरीय समागम में पुलिस लाइन ग्राउंड में पहंुचे थे। वहां, कैबिनेट मंत्री सुखाबिंदर सिंह सरकारिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
विधायक नाजर सिंह राजस्व मंत्री कांगड़ के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
मानसा में 15 अगस्त को समागम में राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ आए थे। इसके बाद वे संक्रमित पाए गए। मानसा विधायक नाजर सिंह मानशाहीया भी इसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वह भी मंगलवार को कारोना से संक्रमित पाए गए।
विधायक रोजी को छोड़कर परिवार वालों की रिपोर्ट आई निगेटिव
मुक्तसर विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी भी संक्रमित पाए गए। विधायक ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने जांच कराई थी। उनके अनुसार वह ठीक हैं। जबकि परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कहां कितने केस
लुधियाना 509, पटियाला 201, जालंधर 137, माेहाली 93, बठिंडा 91, फतेहगढ़ 36, अमृतसर 47, फरीदकोट 57, मोगा 38, रोपड़ 25, पठानकोट 29, नवांशहर 29, कपूरथला 15, बरनाला 23, संगरूर 31, होशियारपुर 45, फिरोजपुर 47, मुक्तसर 49, मानसा 17, तरनतारन 18, फाजिल्का 34, गुरदासपुर 17।
अगस्त में कोराना मरीज और मौतें 50% तक बढ़ी
- 145 दिन में आए थे 17627 मरीज, 427 की हुई थी मौत
- अगस्त के 18 दिन में ही 17,557 संक्रमित व 492 की मौत
सूबे में पहला कोरोना मरीज 9 मार्च को आया था। 31 जुलाई तक कुल मरीज 17627 व 427 मौतें थी। अगस्त में आंकड़ा 35 हजार पार हो गया है।