NDA-Navy Exam: सोलन से शिमला चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये है शेड्यूल

Solan to Shimla Special train: कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैर पर कोविड-19 की वजह से मार्च से लेकर अभी तक कोई भी रेल नहीं चली है. ऐसे में रेलवे ने एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

0 1,000,180
शिमला. छह सितम्बर को देश भर में एनडीए (NDA) और नोसेना (Navy) अकादमी की परीक्षा होने जा रही है. बहुत से परीक्षार्थी इस दिन परीक्षा (Exams) देने वाले हैं. ऐसे में परीक्षार्थियों (Students) की सुविधा के लिए देश भर में रेलवे विभाग की ओर से एग्जाम स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने जा रहा है. इस को लेकर रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी कर लिया गया है. ये विशेष सुविधा इस लिए दी जा रही है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी की समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके. यही नहीं, इस विशेष ट्रेन में कोविड (COVID) को लेकर भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ये है शेड्यूल

जानकारी के अनुसार, हिमाचल की राजधानी शिमला में भी एग्जामिनेशन सेंटर हैं. शिमला के लिए 6 सितम्बर को एक एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. यह ट्रेन सोलन से तड़के सुबह 4:30 बजे पर चलेगी और शिमला स्टेशन पर 7:10 बजे पहुंचेगी. यही नहीं, परीक्षा खत्म होने की बाद भी ये ट्रेन वापस परीक्षार्थियों को सोलन भी पहुंचाएगी. छह सितम्बर की शाम को ट्रेन का शिमला से चलने का समय 6:30 है और रात 9:10 पर ये ट्रेन सोलन पहुंचेगी. इस ट्रेन के जरिये जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र आना चाहते हैं, वो इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस प्रिंस सेठी ने बताया कि सोलन से शिमला तक 6 सितंबर को चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. तय शेड्यूल के आधार पर ही सोलन से शिमला शिमला से सोलन के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी. ट्रेन के संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रेलवे की ओर से इस एग्जाम स्पेशल ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यही है कि एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को यातायात सुविधाओं के अभाव के चलते परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

शिमला कालका ट्रैक पर बंद है सेवा

बता दें कि कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैर पर कोविड-19 की वजह से मार्च माह से लेकर अभी तक कोई भी रेल सेवा बहाल नहीं की गई है, लेकिन परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैक पर एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.