हिमाचल: होली पर HRTC बस हादसे की हुई शिकार, 5 की मौत, 34 घायल

हिमाचल में बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 34 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. चंबा मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज चल रहा है.

0 1,000,258

चंबा. हिमाचल प्रदेश में होली (Holi-2020) के दिन बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा हिमाचल (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में हुआ है. हादसा मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ है. कल रात तक इन मृतकों के घरों में होली के उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थीं, आज वहां मातम पसर चुका है. मृतकों के गांवों में भी सन्नाटा माहौल है.

चार की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, बस देहरादून से चंडीगढ़ होते हुए चंबा आ रही एचआरटीसी की बस चंबा पठानकोट मार्ग पर कांगू के चेहली के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ा. 34 के करीब घायल हैं.

हादसे का कारणों का पता नहीं

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर निजी वाहनों से चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमल मौके पर रवाना हुआ. वहीं, चंबा मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.