भारत की वैक्सीन एक कदम और आगे:कोवैक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल कल तक शुरू होगा, बाकी 2 वैक्सीन के ट्रायल पहले और दूसरे चरण में

स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने देश में कोरोना के हालात और सरकार के प्रयासों की जानकारी दी संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आ गई है, एक्टिव केस कुल केसों का सिर्फ 24% है करीब 20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा है

0 990,140

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन बनाई जा रही हैं। इनमें से एक (कोवैक्सिन) का थर्ड फेज का ट्रायल कल तक शुरू हो जाएगा। बाकी दो वैक्सीन में से एक का ट्रायल फेज-1 और दूसरे का फेज-2 में है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग की मंगलवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 6 अहम बातें

  • बीते 24 घंटे में 8 लाख 99 हजार 864 टेस्ट किए गए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग है। इन्हें जल्द ही बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
  • देश में अब हर दिन औसतन 55 हजार मरीज ठीक हो रहे हैं।
  • रोज 1.92%, जबकि हर हफ्ते 1.94% लोगों की मौत हो रही है। यानी दोनों आंकड़े 2% से कम हैं।
  • सरकार की ओर से बताया गया कि संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आ गई है।
  • एक्टिव केस, कुल केसों का महज 24% हैं।
  • अब तक करीब 20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा है।

कोरोना से मृत्युदर 1% पर लाना लक्ष्य है

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि बचाव कैसे करें। लापरवाही को कम करना होगा। मास्क, दो गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। सड़क पर थूकना रोकना होगा। इससे कोरोना की पकड़ कमजोर होगी। सर्विलांस और कंटेनमेंट में कोई ढील नहीं देनी होगी। हमारा लक्ष्य कोरोना से होने वाली मृत्युदर को 1% से नीचे लाना है।

कोरोना के बाद के लक्षणों पर नजर रख रहे
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में कुछ लक्षण नजर आने के सवाल पर पॉल ने कहा- साइंटिफिक और मेडिकल कम्युनिटी इस पर नजर रखे हुए है। हम इसे लेकर सजगह हैं। इसका बाद में कुछ असर भले हो, लेकिन अब तक के नतीजों से पता चलता है कि यह खतरनाक नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.