Watch: Police use water cannon to disperse protesters who show black flags to Haryana Chief Minister @mlkhattar at Kaimla village in Karnal#farmersrprotest #FarmLaws pic.twitter.com/DDyl48AHU3
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) January 10, 2021
बता दें कि किसानों ने मुख्यमंत्री की एंट्री बैन के पोस्टर हरियाणा के कई गांवों में लगा दिए गए हैं और अब करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम है. बीजेपी की तरफ से किसान महापंचायत आयोजित किया गया है. सीएम का कार्यक्रम रद्द करवाने के लिए जिद्द पकड़ ली है. उनका कहना है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हम हर हाल में नहीं होने देंगे तो वहीं घरोंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कैमला गांव में किसान पंचायत का कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचेगे, और किसान कृषि कानून को लेकर किसानों से स्वाद करेगे, जिसको लेकर अब गाँव कैमला पुलिस छावनी से कम नही नजर आ रही है.