-
इन गाड़ियों के अप और डाउन दोनों रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है
-
जिन यात्रियों का रिजर्वेशन है, उन्हें रिफंड किया जाएगा
अम्बाला। कोरोनावायरस के डर से रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। इसके चलते अम्बाला जंक्शन से होकर गुजरने वाली तीन रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। ये रेलगाड़ियां अप और डाउन दोनों में 30 मार्च तक रद्द रहेंगी।
इसकी जानकारी देते हुए अम्बाला रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि कोरोनावायरस की एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं यात्रियों की घटी संख्या की वजह से दिल्ली से पठानकोट जाने वाली 14035/14036 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों को 30 मार्च तक रद्द किया गया है।
इसके साथ-साथ श्रीगंगानगर से फिरोजपुर जाने वाली 14525/14526 अप और डाउन रेलगाड़ी को 30 मार्च तक रद्द किया गया है। वहीं नई दिल्ली से फिरोजपुर जाने वाली रेलगाड़ी 12047/12048 अप और डाउन को 29 मार्च तक रद्द किया गया है। जिन यात्रियों ने इन रेलगाड़ियों में रिजर्वेशन करवाया था, उनका पैसा रिफंड किया जाएगा।
कोरोना वायरस (COVID-19) पर आज प्रधानमंत्री शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन, इसके ठीक पहले रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सभी कैटेगरी की ट्रेन टिकट (Train Tickets) पर मिलने वाली छूट को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. हालांकि, स्टूडेंट्स, दिव्यांगजनों की 4 कैटेगरी और 11 तरह के मरीजों को मिलने वाली छूट जा रही रहेगी. रेल मंत्रालय ने यह फैसला COVID-19 को देखते हुए लिया है. यह छूट अगली सूचना तक नहीं दी जाएगी.
रेलवे ने यह फैसला लिया है ताकि कम से कम संख्या में लोग ट्रैवल करें और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके. इसके पहले रेलवे ने देश के कुल 250 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था.
जारी रहेगी सब्सिडी
रेलवे ने सभी जोन के अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी. इस फैसले में केवल कंसेशन को खत्म किया गया है. वर्तमानन में, 53 कैटेगरी में छूट मिलती है,जिसमें से केवल 15 कैटेगरी में यह छूट जा रहेगी. इसके अलावा बाकी 38 कैटेगरी के लिए मिलने वाले छूट को कुछ समय के लिए खत्म किया जा रहा है.
रेल मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए हेल्थ एडवाइजरी को देखते हुए लोगों को ट्रैवल नहीं करने की सलाह दी जाती है. इस नोटिस में साफ किया गया है कि यह फैसला 20 मार्च 2020 और इसके बाद बुक किए जाने वाले टिकटों पर लागू होगा. रेलवे द्वारा अगली सूचना तक यह फैसला जा रहेगा.
कोरोना वायरस का असर ट्रेनों पर दिखना शुरू हो गया है। कम यात्रियों की वजह से 85 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कोरोना के चलते यात्रियों की कम संख्या के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे ने 25, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 और पश्चिम रेलवे ने 10 और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द किया। इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को निरस्त किया। इनमें कुछ बेहद लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं।
मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है जबकि कुछ के फेरे कम किए गए हैं।
सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार को बताया, रद्द होने वाली ट्रेनों में मुंबई, पुणे व नागपुर से चलने वाली डेक्कन एक्सप्रेस, नंदीग्राम एक्सप्रेस व प्रगति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द किया गया है। वहीं, वेस्टर्न रेलवे ने दूरंतो, हमसफर समेत 10 ट्रेनें रद्द की हैं। अंबाला मंडल ने भी छह ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 से बढ़ाकर 50 रुपये किया
कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिक भीड़ को हतोत्साहित करने के प्रयास के तहत रेलवे के कुछ जोनों ने प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ऐसा पश्चिम रेलवे जोन के छह संभागों मुम्बई, वड़ोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट, भावनगर में किया गया है। इन संभागों में ढाई सौ रेलवे स्टेशन हैं। अधिकारियों के अनुसार दक्षिण रेलवे जोन के केवल चेन्नइ में ही प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। मध्य जोन के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर दी गयी है। इस जोन में पांच संभाग– मुम्बई (सीएसटी), भुसावल, नागपुर, सोलापुर और पुणे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय स्तर पर किया गया है। मार्च, 2015 को रेलवे ने संभागीय रेलवे प्रबंधकों को विशेष परिस्थितियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की दर 10 से बढ़ाने का अधिकार दे दिया था।
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है. यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.