हरियाणा चुनाव: दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

Haryana assembly Elections 2019: दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले पार्टी ने सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. सूबे में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

0 999,155

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly Elections 2019) के लिए दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने रविवार को 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. कालका से जेजेपी ने भाग सिंह दमदमा को टिकट दी है जो पंचकुला के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं. जेजेपी के गठन से पहले वे बीजेपी में थे. वहीं साढ़ौरा सीट पर कुसुम शेरवाल को उतारा गया है जिन्होंने 2014 में अंबाला सीट से लोकसभा का चुनाव इनेलो की टिकट पर लड़ा था. रादौर सीट पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता मांगे राम को उतारा है जो लंबे समय से डॉ अजय सिंह चौटाला से जुड़े हुए हैं.

 

कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट पर भी जेजेपी ने अजय सिंह चौटाला के पुराने साथ प्रोफेसर रणधीर सिंह को टिकट दी है जो कई सालों तक पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रभारी रहे. कैथल जिले की पुंडरी सीट पर राजेश ढुल को टिकट दी गई है जो पुंडरी में युवा हलका अध्यक्ष हैं.

करनाल जिले की नीलोखेड़ी सीट पर बाल्मिकी समाज से भीम सिंह जलाला को उतारा गया है जो लम्बे समय से अजय सिंह चौटाला से जुड़े रहे हैं. वहीं इंद्री सीट पर गुरदेव रम्भा को उतारा गया है जो इनेलो के करनाल जिले के युवा प्रधान रहे हैं.

Image

 

इनके अलावा सोनीपत जिले की गोहाना सीट पर कुलदीप मलिक प्रत्याशी बनाए गए हैं जो सोनीपत जिला परिषद के चेयरमैन रहे हैं और इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. झज्जर जिले की तीन सीटों पर भी जेजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

 

इनमें बहादुरगढ़ से वहां के हलका अध्यक्ष संजय दलाल और बेरी सीट पर युवा नेता उपेंद्र कादियान शामिल हैं. बादली सीट पर संजय कबलाना जेजेपी के प्रत्याशी होंगे जो बादली सीट पर ही बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. नांगल चौधरी से पार्टी ने पूर्व विधायक मूला राम को टिकट दी है जो गुर्जर समाज से हैं.

 

नूंह सीट पर जेजेपी ने इंजीनियर तैय्यब हुसैन घासेड़िया को उतारा है जो पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के पद पर काम कर चुके हैं. तैय्यब हुसैन ने 2009 में नूंह विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. वहीं फरीदाबाद सीट पर कुलदीप तेवतिया को जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.