बड़ी खबर! लॉकडाउन के बीच 7 लाख कर्मचारी काम पर लौटे, 4 घंटे के ओवरटाइम का देना होगा दोगुना पैसा

50 फीसदी मजदूरों के साथ शुरू हुए उद्योगों में लिया जा सकता है 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम, लेकिन 4 घंटे के ओवर टाइम का मजदूरों को मिलेगा दोगुना वेतन

0 999,442

चंडीगढ़. कोविड-19 लॉकडाउन (lockdown) के बीच 7 लाख से अधिक कर्मचारी हरियाणा के ईंट भट्ठों और उद्योगों में काम पर लौट आए हैं. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के मुताबिक जो उद्योग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने 50 प्रतिशत मजदूरों के साथ काम करने के लिए आगे आएंगे,  उनमें 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक भी काम लिया जा सकता है. बशर्ते कि फैक्ट्री एक्ट, 1948 की धारा-59  के तहत उद्यमियों को 4 घंटे के ओवरटाइम का दोगुना वेतन देना होगा.

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाईयों (Industrial units) को खोलने के लिए दी गई रियायतों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में ईंट भट्ठे खोल दिए गए हैं, जिनमें 2 लाख 7 हजार मजदूर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, अन्य औद्योगिक इकाईयों में लगभग 5 लाख कर्मचारी एवं मजदूर कार्य कर रहे हैं. आईटी क्षेत्र (IT sector) में 33 प्रतिशत श्रमिक शक्ति के साथ इकाइयों को कार्य संचालन की स्वीकृति दी गई है. शेष अन्य औद्योगिक इकाइयों को 50 प्रतिशत श्रमिक शक्ति के साथ कार्य करने की छूट है.


new guidelines on lockdown, Industrial units, new guidelines for Industries, IT sector, ministry of home affairs, Manohar Lal khattar, job in lockdown, lockdown relaxation news, double salary of overtime, Haryana Government, Manohar Lal khattar, मनोहर लाल खट्टर, लॉकडाउन में नई गाइडलाइन, उद्योगों के लिए दिशानिर्देश, आईटी क्षेत्र, गृह मंत्रालय, मनोहरलाल खट्टर, लॉकडाउन में नौकरी, लॉकडाउन छूट समाचार, ओवरटाइम का दोगुना वेतन, हरियाणा सरकार, मनोहरलाल खट्टर


उद्योगों को छूट देने के दो प्लान

आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (ministry of home affairs) के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए औद्योगिक इकाईयां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. हरियाणा के 15 जिले, जहां कोरोना पॉजिटिव मामले 10 से कम हैं, उनके लिए अलग से जिला स्तरीय योजना बनाई जाएगी.

शेष 7 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूहं, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला जहां कोरोना का प्रभाव अधिक है, इनमें ब्लॉक अथवा टाउन के अनुसार योजना बनाई जाएगी. सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां अभी शुरू नहीं होंगी.

गांवों में सभी दुकानें खुलीं

मुख्यमंत्री ने बताया कि शहरों अथवा मोहल्ले की दुकानें और जहां कहीं केवल एक अकेली दुकान है, ऐसे स्थान जो मार्केट का हिस्सा नहीं है, उनको छूट दी गई है. जबकि गांव में सभी छोटी-बड़ी दुकानों को खोल दिया गया है.

 new guidelines on lockdown, Industrial units, new guidelines for Industries, IT sector, ministry of home affairs, Manohar Lal khattar, job in lockdown, lockdown relaxation news, double salary of overtime, Haryana Government, Manohar Lal khattar, मनोहर लाल खट्टर, लॉकडाउन में नई गाइडलाइन, उद्योगों के लिए दिशानिर्देश, आईटी क्षेत्र, गृह मंत्रालय, मनोहरलाल खट्टर, लॉकडाउन में नौकरी, लॉकडाउन छूट समाचार, ओवरटाइम का दोगुना वेतन, हरियाणा सरकार, मनोहरलाल खट्टर

हरियाणा में लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी गईं हैं (File Photo)

प्रवासी हरियाणा के परिवार का हिस्सा

मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का हरियाणा (Haryana) के विकास में अहम योगदान है. जो 15-20 वर्षों से यहां रहकर काम कर रहे हैं, वे हरियाणा के परिवार का हिस्सा बन गए हैं. अभी भी जो मजदूर फसल कटाई के काम में लगे हैं, उन्हें कटाई के बाद उचित अवसर आते ही उनके राज्यों में भेजने के प्रबंध किए जांएगे, तब तक उनके रहने, खाने-पीने की सभी व्यवस्था की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.