छात्रों के लिए अच्छी ख़बर ! फेल छात्रों को बिना परीक्षा के किया जाएगा पास

केंदरी विद्यालय संगठन (KVS) ने इस बार 9वीं और 11वीं कक्षा में फेल विद्यार्थियों को आगे वाली क्लास में बिना परीक्षा के परमोट करने का फ़ैसला किया है। दरअसल, अब संस्था ऐसे विद्यार्थियों को प्रोजैक्ट काम के आधार पर आगे वाली जमात में परमोट करेगी।

0 990,157

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने इस बार 9वीं और 11वीं कक्षा में फेल विद्यार्थियों को आगे वाली क्लास में बिना परीक्षा के परमोट करने का फ़ैसला किया है। दरअसल, अब संस्था ऐसे विद्यार्थियों को प्रोजैक्ट काम के आधार पर आगे वाली जमात में परमोट करेगी।

 मीडिया रिपोर्टों अनुसार संगठन ने इस सम्बन्ध में अधिकारिक नोटीफिकेशन भी जारी किया है। पहले, इन क्लासों में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक दो विषय के फेल होने के लिए सप्लीमैंटरी परीक्षा देनी पड़ती थी।

सप्लीमैंटरी परीक्षा के पास करने के बाद ही आगे वाली कक्षा में तरक्की दी जाती है। हालाँकि, इस बार कोरोना महामारी के मद्देनज़र सप्लीमैंटरी परीक्षा नहीं ली जाऐगी। यह फ़ैसला स्कूल स्तर पर सप्लीमैंटरी परीक्षा के द्वारा एक ओर मौका देने के सुझाव के बाद लिया गया।

इस के अंतर्गत असफल विद्यार्थी को प्रोजैक्ट का काम तैयार करना पड़ेगा, जिस का मुलांकन कर अध्यापक नंबर देंगे। संगठन ने अपना नतीजा जारी करने के लिए 20 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है। प्राजैकट के काम के विषय का फ़ैसला सिलेबस के आधार पर किया जायेगा। विद्यार्थियों को प्रोजैक्ट तैयार करने के लिए एक हफ़्ता दिया जायेगा। इस के बाद प्रोजैक्ट को आनलाइन जमा करना पड़ेगा।

संस्था ने स्पष्ट किया कि प्रोजैक्ट काम करने वाले विद्यार्थियों को अपनी, ज़िंमेवारियों को स्वतंत्र ढंग के साथ निभाना पड़ेंगा। हालाँकि, विषय के अध्यापक को उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने और प्रश्न करने की आज्ञा दी गई है जो प्रोजैक्ट बना रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.