किसान आंदोलन का 69वां दिन:पुलिस ने बॉर्डर पर कीलें और नुकीले सरिए बिछाए; तोमर बोले- सभी मुद्दों पर संसद के अंदर और बाहर चर्चा को तैयार

इधर कृषि कानूनों पर संसद में जोरदार हंगामे के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार सदन के अंदर या बाहर किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। अक्टूबर से पहले इसका समाधान नहीं निकल सकता। हमारा नारा है- कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।

0 990,107

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ 69 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रदर्शनकारी दिल्ली में न घुस पाएं, इसके लिए पुलिस कई जतन कर रही है। सिंघु, टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु में 4 लेयर की बैरिकेडिंग के साथ सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाई जा रही हैं।

इधर कृषि कानूनों पर संसद में जोरदार हंगामे के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार सदन के अंदर या बाहर किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। अक्टूबर से पहले इसका समाधान नहीं निकल सकता। हमारा नारा है- कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।

टीकरी पर 4 लेयर की बैरिकेडिंग
टीकरी पर पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, अब सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिया लगा दिए गए हैं। मार्ग पर रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं। ट्रैक्टर पर सवार किसान अगर नुकीले सरिया पार कर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे, तो कीलों की वजह से गाड़ी पंक्चर हो जाएगी।

किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस ने हाइवे पर तगड़ी बैरिकेडिंग की है। बीच में सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक भी लगाए गए हैं।
किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस ने हाइवे पर तगड़ी बैरिकेडिंग की है। बीच में सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक भी लगाए गए हैं।

पुलिस ने कहा- केवल बैरिकेडिंग मजबूत की गई
रास्तों को बंद करने पर सवाल उठे तो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे हैरानी है 26 जनवरी को पुलिस पर हमला किया गया, बैरिकेड्स तोड़े गए, तब किसी ने कोई सवाल नहीं किया। हमने सिर्फ बैरिकेडिंग मजबूत की है, ताकि इसे दोबारा न तोड़ा जा सके। वहीं, किसान आंदोलन में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक इसमें 510 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

 

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भोजन करते हुए।
गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भोजन करते हुए।

6 फरवरी को चक्काजाम करेंगे किसान
इधर, किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम किया जाएगा। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवेज को ब्लॉक किया जाएगा। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SMU) ने कहा कि जिन 128 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनकी कानूनी मदद के लिए एक कमेटी बनाई गई है। दूसरी ओर, दिल्ली की सीमाओं पर देशभर से किसानों के जत्थों का पहुंचना जारी है।

बिजली कटी तो किसानों ने लगाए जनरेटर
दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। टिकरी बॉर्डर पर किसानों के तंबुओं की बिजली काट दी गई है। अब किसान राशन-पानी के साथ बिजली की व्यवस्था के लिए जनरेटर साथ लेकर चल दिए हैं। पंजाब के दौनकलां गांव से पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे किसानों ने बताया कि एक जनरेटर से 300 तंबुओं को रोशन किया जा सकेगा। वह खुद डीजल खरीदकर किसानों के तंबुओं में दिन-रात बिजली सप्लाई देंगे।

पिकअप में जनरेटर लादकर टिकरी बॉर्डर ले जाते पंजाब के किसान।
पिकअप में जनरेटर लादकर टिकरी बॉर्डर ले जाते पंजाब के किसान।

राहुल का सरकार पर तंज
दिल्ली बॉर्डर पर दीवार बनाने पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘पुल बनाइए, दीवारें नहीं।’

हरियाणा में इंटरनेट बंद
हरियाणा की खट्टर सरकार ने 2 फरवरी को गड़बड़ी की आशंका के चलते 7 जिलों में शाम 5 बजे तक इंटरनेट, SMS और डोंगल सर्विस को बंद रखने का फैसला किया है। जिन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा, उनमें कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्झर हैं।

सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर शिवसेना सांसद संजय राउत भी किसानों के समर्थन के लिए पहुंचे।
सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर शिवसेना सांसद संजय राउत भी किसानों के समर्थन के लिए पहुंचे।

26 जनवरी को हिंसा भड़की थी
किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इसमें हिंसा भड़क गई थी। किसानों के साथ झड़प में 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। एक व्यक्ति ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था। ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद 100 से ज्यादा किसान लापता बताए जा रहे हैं। इधर, दिल्ली कोर्ट ने ट्रैक्टर परेड के दिन सिंघु बॉर्डर से अरेस्ट किए गए फ्रीलांस जर्नलिस्ट मनदीप पूनिया को मंगलवार को जमानत दे दी। मनदीप पर प्रदर्शन वाली जगह पर पुलिस अधिकारी से बदसलूकी का आरोप था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.