निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) ने टीवी पर एक अनोखा इतिहास रचा था और अब एक बार फिर ये सीरियल इन दिनों दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है. रामायण के इस री-टेलीकास्ट से दर्शक काफी खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर भी कर रहे हैं. कई लोग रामायण देखते हुए अपनी तस्वीरें ट्विटर (Twitter) पर शेयर कर रहे हैं. लेकिन इसी के साथ रामायण ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को भी शुरू कर दिया है.
बुधवार को सुबह प्रसारित हुए एपिसोड में श्री राम, सीता और लक्ष्मण राजमहल छोड़कर वनवास के लिए निकल पड़े हैं. श्री राम के वनवास के पीछे लोग कैकई और मंथरा को असली विलेन बताते हुए इन किरदारों पर सोशल मीडिया पर खूब बात कर रहे हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ घंटों में ये दोनों ही किरदार ट्विटर पर जमकर ट्रेंड भी हुए. जहां कुछ लोगों को लगता है कि इस सीरियल में महिला किरदारों को ठीक से नहीं दिखाया गया है, तो वहीं कई लोगों ने ये बात भी कही है कि स्टोरीलाइन के मुताबिक महिला सशक्तिकरण को खूबसूरती से दिखाया गया है.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम 7000 साल पहले भी इतने प्रगतिशील थे. सीता एक होशियार और योद्धा थीं. कैकई सिर्फ योद्धा ही नहीं थी बल्कि वह देवासुर संग्राम में राजा दशरथ की सारथी भी थीं, जो एक आसान काम नहीं था. असली महिला सशक्तिकरण.’
We were so progressive even 7000 yrs back, its amazing. Sita was very intelligent & warrior woman. Kaikeyi wasnt only a warrior, she was Saarthi of King Dashrath in Devasur sangram, which was not at all an easy task. True women empowerment. #Ramayana#Ramayan #RamayanOnDDNational pic.twitter.com/fZngEA2XEY
— Shubh Verma (@vermashubh07) March 31, 2020
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आज रामायण देखते हुए मुझे एहसास हुआ कि पहली महिला ड्राइवर भारत की थी, कैकई और सत्यभामा.’
Seeing Ramayan today, I am reminded of first female drivers were from India. Kaikeyi and Satyabhama…
— srinivas (@SrinivaasKOTA) March 31, 2020
वहीं कुछ यूजर ने इसके विरोध में अपने विचार रखे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कैकई सच में दुष्ट थी. सिर्फ अपने बेटे को राजा बनाना काफी नहीं था, उसने राम को वनवास भेजकर सारी सीमाएं तोड़ दीं.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कैकई इस पूरे महाग्रंथ की सबसे दुर्भाग्यशाली महिला थी. उसने अपने बेटे से ज्यादा राम को प्यार किया, अपने राजा के लिए लड़ी, शायद रानियों में सबसे होशियार थी, लेकिन सिर्फ कुछ पलों की गलत सोच ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. क्या बढि़या पाठ है.’
He's a sweetheart!
— Sanjana Reddy (@Saffron_Kanya) March 31, 2020
बता दें कि देश में लगे लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण के री-रन का फैसला लिया था. अब दूरदर्शन पर सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि महाभारत, चाणक्य, शक्तिमान जैसे कई पुराने और सुपरहिट सीरियल वापस लौटने वाले हैं.