भूखों का पेट भरने के लिए सलमान खान ने अब किया ये काम, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

सलमान खान (Salman Khan) ने गरीबों के लिए एक बार फिर हाथ बढ़ाए हैं. इसकी जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी के ट्वीट से हुई है.

मुंबई- कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लोगों के कामधंधों पर ताला लग गया है. लॉकडाउन में के इन मुश्किल दिनों में उन लोगों के लिए ये बेहद संकट का दौर है, जो रोज कमाते-खाते हैं. ऐसे डेली बेजर्स के लिए बॉलीवुड (Bollywood) लगातार काम कर रही है. बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया, पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराशी 20 हजार वर्कर्स को दी. इस नेक काम के बाद उन्होंने एक बार फिर से मदद के हाथ बढ़ाए हैं.

सलमान खान (Salman Khan) वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है. सलमान खान के इस कदम की सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर तारीफ हो रही है. सलमान खान ने गरीबों को ट्रकों में भरकर खाना भेजा है. सलमान खान (Salman Khan) ने गरीबों के लिए एक बार फिर हाथ बढ़ाए हैं. इसकी जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी के ट्वीट से हुई है, जिसमें उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.

 

जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान को ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया @BeingSalmanKhan @tweetbeinghuman दिहाड़ी मजदूरों के प्रति आपके उदार योगदान के लिए. जब भी मदद की बात आती हैं, तो आप हमेशा लोगों की मदद के लिए एक कदम आगे रखते हैं. आपने ये नेक काम करके एक बार फिर ये साबित कर दिया.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग और भूखों का पेट भरने के लिए आपका एक बार फिर शुक्रिया @BeingSalmanKhan @tweetbeinghuman .

आपको बता दें भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोनावायरस के 7447 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिसमें से 6565 मामले एक्टिव हैं, 239 की मौत हो गई है. वहीं 642 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.