बैकफुट पर आए संजय राउत, कहा- शिवसेना के लिए अब कंगना का एपिसोड खत्म

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 'प्रकरण' खत्म हो चुका है.

0 1,000,262

 

मुंबई. बीएमसी (BMC) की ओर से मुंबई के पाली हिल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का दफ्तर तोड़े जाने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत ‘प्रकरण’ खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही.

राउत ने कहा कि उन्होंने पार्टी संबंधी कुछ कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की. राउत ने मीडिया से कहा, ”कंगना रनौत प्रकरण खत्म हो चुका है. हम इसे भूल चुके हैं. हम अब अपने दैनिक, सरकारी और सामाजिक कार्य में व्यस्त हो गए हैं.”

मीडिया में कुछ खबरें आईं थी जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की. इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा यह गलत सूचना है. राउत ने कहा, ”पवार साहब हों या सोनिया जी, नाखुशी जाहिर करने वाला बयान किसी ने नहीं दिया है.”

उल्लेखनीय है कि कंगना बुधवार को ही अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौटी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवसेना से टकराव के कारण महाराष्ट्र सरकार उन्हें निशाना बना रही है. शिवसेना नीत बीएमसी ने बुधवार को रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में किए गए कुछ अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाद में प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुंबई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.