राउत ने कहा कि उन्होंने पार्टी संबंधी कुछ कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की. राउत ने मीडिया से कहा, ”कंगना रनौत प्रकरण खत्म हो चुका है. हम इसे भूल चुके हैं. हम अब अपने दैनिक, सरकारी और सामाजिक कार्य में व्यस्त हो गए हैं.”
मीडिया में कुछ खबरें आईं थी जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की. इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा यह गलत सूचना है. राउत ने कहा, ”पवार साहब हों या सोनिया जी, नाखुशी जाहिर करने वाला बयान किसी ने नहीं दिया है.”
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुंबई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी.