इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती

एक्‍टर इरफान खान (Irrfan Khan) को एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती किया गया है.

0 1,000,270

पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे एक्‍टर इरफान खान (Irrfan Khan) को एक बार फिर तबियत बिगड़ने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिनों पहले ही इरफान की मां का निधन हुआ था. इरफान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सके थे.

इरफान खान (Irrfan Khan) की मां सईदा बेगम लंबे समय से बीमार थीं. परिवारजनों ने अंतिम विदाई देकर उन्हें जयपुर में सुपुर्दे खाक किया. लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद बात ये रही कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके. हालांकि अपनी मां की अंतिम यात्रा को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा. मां के निधन के बाद से ही इरफान की तबियत खराब है.

बता दें कि अपने कैंसर के बाद से ही इरफान अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते हैं. जानकारी के अनुसार अभी इरफान अस्पताल में हैं. इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. साल 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे. इरफ़ान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

अपनी इस बीमारी के बाद इरफान खान फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए. ये फिल्‍म 13 मार्च को रिलीज हुई, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये कुछ राज्‍यों में ही रिलीज हुई. फिल्‍म की कमाई पर इससे काफी बुरा असर पड़ा और अब इरफान की ये फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.