JEE Main Result 2020: जेईई मेन के नतीजे आज होंगे जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक
JEE Main Result 2020 परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते
JEE Main Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन के नतीजे, आज यानी 11 सितंबर 2020 को जारी किए जाएंगे। जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जिसके बाद, उम्मीदवार कट ऑफ जारी होने का इंतजार कर हैं। परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए 12 सितंबर, 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2020 को किया जाना है।
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे जेईई मेन के परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर आपको जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2020 दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉगइन करें। आप आपका जेईई मेन स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें व आगे के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पूर्व में ही जानकारी दी थी कि जेईई मेन 2020 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा था कि सरकार पर विश्वास जताने और जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने लिखा था कि परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे।
जेईई मेन 2020:कोरोना संक्रमित कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका, 15 दिन के अंदर फिर होगा परीक्षा का आयोजन
कोरोना के बीच हुई जेईई मेन परीक्षा के बाद अब कैंडिडेट्स इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस सिलसिले में हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी कि परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा अगर शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘’सरकार पर भरोसा जताने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। इसके अलावा परीक्षा का रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे।
1 से 6 सितंबर तक होगी परीक्षा
1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित हुई जेईई मेन में संक्रमण के चलते जो स्टूडेंट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं,उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सितंबर में ही ऐसे कैंडिडेट्स की परीक्षा करवाएगी। हालांकि, इसमें वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे, जो एक से छह सितंबर के बीच कोरोना संक्रमित थे।
15 दिन के अंदर फिर होगा एग्जाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जेईई मेन का आयोजन 15 दिन के अंदर दोबारा करवाने की जल्द ही घोषणा होगी। कैंडिडेट्स को पुराने आवेदन पत्र में सुधार का मौका मिलेगा। इसी आवेदन पत्र में उन्हें कोविड-19 संक्रमण का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। यह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी लैब या अस्पताल से जारी होना चाहिए।
नीट दोबारा करवाने पर फैसला करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय
अधिकारी के मुताबिक, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 13 सितंबर के बाद कब दोबारा होगा, इसका फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लेना है। दरअसल, पिछले हफ्ते एनटीए ने मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखा था। हालांकि, नीट में भी जेईई-मेन की तरह ही 13 सितंबर से पहले कोविड-19 संक्रमित होने वाले कैंडिडेट्स को ही राहत मिलेगी।