CBSE Board Exam: 2 फरवरी को जारी होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल, शिक्षा मंत्री का ऐलान

कोरोना काल के चलते लंबे समय से छात्रों के पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक बाधित रही. लेकिन 31 दिसंबर को इस पर विराम लगाते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की थी कि साल 2021 CBSE बोर्ड परीक्षा होगी.

0 1,000,741

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई दसवीं, 12वीं कक्षा के लिए 2 फरवरी को परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी.

कोरोना काल के चलते लंबे समय से छात्रों के पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक बाधित रही. लेकिन 31 दिसंबर को इस पर विराम लगाते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की थी कि साल 2021 CBSE बोर्ड परीक्षा होगी. ये घोषणा शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल्स से लाइव सेशन के दौरान की.

दोपहर 2 बजे हुए एक वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट और सचिवों से सीबीएससी करीकुलम 2021-22 में बदलाव के बारे में बात की. इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम और 10वीं कक्षा के इंटरनल एग्जाम 1 मार्च से होना था. साथ ही रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.