अमेरिका / ट्रम्प 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाएंगे, दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी ट्रम्प ने भी इस परंपरा को जारी रखा, पिछले साल उन्होंने भारतीय राजदूत को घर बुलाया था
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस साल 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाएंगे। यह राष्ट्रपति के तौर पर उनकी तीसरी दिवाली होगी। बताया गया है कि ट्रम्प व्हाइट हाउस में दीप जलाकर आधिकारिक तौर पर जश्न की शुरुआत करेंगे। भारत में दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जानी है।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना शुरू किया था। ट्रम्प ने भी चुनाव जीतने के बाद इस परंपरा को जारी रखा। 2017 में उन्होंने ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में भारतीय-अमेरिकी समुदाय और प्रशासन के कुछ अधिकारियों के साथ दिया जलाकर दिवाली मनाई थी। पिछले साल उन्होंने भारतीय राजदूत नवतेज सरना को दिवाली जश्न के लिए व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में बुलाया था।
अमेरिका में एक हफ्ते पहले ही दिवाली का जश्न शुरू
अमेरिका में दिवाली से एक हफ्ते पहले ही नेताओं और अधिकारियों ने इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने शनिवार को भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दिवाली जश्न के लिए बुलाया। अबॉट ने ट्वीट में कहा, “मैंने गवर्नर बंगले पर कुछ दिए जलाए और भारतीय समुदाय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्सास दौरे पर चर्चा की। हमने अंधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार मनाया। इसके अलावा टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद पीट ओल्सन ने लिखा, “इस साल श्री स्वामीनारायण मंदिर में हमारी दिवाली।”
पिछले साल दिवाली के ट्वीट में गलती कर गए थे ट्रम्प
पिछले साल ट्रम्प ने दिवाली जश्न मनाने के साथ ही कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। ट्रम्प ने उनसे जल्द बातचीत की इच्छा भी जताई थी। हालांकि, दिवाली को लेकर उनके ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने लिखा था- “हम यहां दिवाली मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पूरे अमेरिका और दुनियाभर में बौद्ध, सिख और जैन समुदाय के लोग छुट्टी मना रहे हैं।” हिंदुओं का जिक्र न करने को लेकर ट्विटर पर लोगों ने ट्रम्प की आलोचना की थी।