दंगाइयों ने घर जला दिया, अब BSF अपने जवान को घर गिफ्ट करेगी

BSF के अधिकारी ने कहा कि वो मोहम्मद अनीस के घर को एक बार फिर संवारने की कोशिश करेंगे. इसके लिए इंजीनियर की टीम भी आ चुकी है, जो घर को पहले जैसा करने का प्रयास करेगी. साथ ही BSF की तरफ से जवान के परिवार को आर्थिक मदद भी जाएगी.BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र राठौर ने कहा कि BSF इंजीनियर आ चुके हैं और वो कॉन्स्टेबल के घर की मरम्मत करेंगे. साथ ही वेलफेयर फंड से उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

0 999,045

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई. इस दौरान कई लोगों की जान गई और काफी नुकसान हुआ. इसी हिंसा में खजूरी खास के कई घर जलाए गए. एक घर BSF के जवान मोहम्मद अनीस का भी था. घर में आग लगने की वजह से सब सामान जलकर ख़ाक हो गया था. अब इसी घर को बनाने की ज़िम्मेदारी खुद BSF ने ली है. घर में 3 लाख रुपए भी रखे थे, जो जल गए. अनीस की शादी की तैयारियां चल रही थीं. BSF का कहना है कि वो इस घर को अनीस के ‘शादी के गिफ्ट’ के तौर पर देगी.

BSF के अधिकारी ने कहा कि वो मोहम्मद अनीस के घर को एक बार फिर संवारने की कोशिश करेंगे. इसके लिए इंजीनियर की टीम भी आ चुकी है, जो घर को पहले जैसा करने का प्रयास करेगी. साथ ही BSF की तरफ से जवान के परिवार को आर्थिक मदद भी जाएगी.BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र राठौर ने कहा कि BSF इंजीनियर आ चुके हैं और वो कॉन्स्टेबल के घर की मरम्मत करेंगे. साथ ही वेलफेयर फंड से उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Image

पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि जवान अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही उनका दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाएगा. दंगे के दौरान जवान अनीस के पिता, चाचा, उनकी बहन सभी घर में मौजूद थे. उन्हें पाकिस्तानी बताकर घर जलाया गया था. जिसके बाद उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे थे. और 25 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उनकी मदद की थी.

अब तक दिल्ली दंगों में 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज़्यादा लोग घायल हैं. 123 FIR दर्ज हुई हैं. 600 से ऊपर लोगों को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है. कई इलाकों में धारा-144 लागू है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.