COVID-19: लॉकडाउन के बीच नोएडा में ये इलाके होंगे सील, यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक गौतम बुद्धनगर जिले के कुल 12 इलाके आज रात से सील किए जाएंगे.

0 1,000,269

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज 15 जिलों के उन इलाकों को सील करने की घोषणा की जहां कोरोना के मरीज पाए गए हैं. सरकार के फैसले के तहत लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर समेत 15 जिलों के ऐसे हॉटस्पॉट आज 12 बजे रात से सील कर दिए जाएंगे. इसके बाद इन इलाकों में जरूरी सेवाओं को छोड़ किसी के भी निकलने पर पाबंदी रहेगी. सरकार के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर में भी ऐसे इलाके चिह्नित किेए गए हैं, जो आज 12 बजे रात के बाद सील किए जाएंगे.

नोएडा के 12 इलाके होंगे सील

यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले के कुल 12 इलाके आज रात से सील किए जाएंगे. इन सभी इलाकों में कुल मिलाकर अभी तक 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. नोएडा में वे स्थान जो आज रात से सील किए जाएंगे, उन्हें प्रशासन ने एक-एक क्लस्टर के रूप में सील करने का आदेश जारी किया है. यानी कुछ इलाके या एक-दो क्षेत्रों को मिलाकर एक क्लस्टर माना जाएगा, जो सील होंगे.

ये हैं 12 क्लस्टर जो सील किए जाएंगे

1- जिले में सबसे अधिक मरीज सेक्टर 137 और 135 में मिले हैं, इन दोनों को एक क्लस्टर के रूप में रखा जाएगा.

2- दादरी क्षेत्र के अच्छेजा और बिशनूली को सील किया जाएगा.

3- ग्रेटर नोएडा के तीसरे सेक्टर में स्थित ओमिक्रॉन और घोड़ी बछेड़ा गांव को मिलाकर एक क्लस्टर.

4- ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 और जीटा भी सील होंगे.

5- पतवाड़ी गांव और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 के लिए भी आदेश जारी.

6- गौड़ सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट.

7- नोएडा सेक्टर 37 और 27 एक क्लस्टर के रूप में सील होंगे.

8- सेक्टर 44, 50 और सेक्टर 100 मिलाकर एक क्लस्टर होगा.

9- सेक्टर 5 और आसपास के सेक्टर नौवां क्लस्टर होगा.

10- नोएडा सेक्टर 62 और आसपास के सेक्टर.

11- नोएडा सेक्टर 74 और 78 मिलाकर एक क्लस्टर.

12- सबसे आखिरी हॉटस्पॉट सेक्टर 150 और आसपास के सेक्टर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.