शाहीन बाग प्रोटेस्ट: CAA-NRC वापस लेने पर अड़े प्रदर्शनकारी, तीसरे दिन भी बातचीत विफल

साधना रामचंद्रन ने मौजूद लोगों से पूछा कि 'आप लोगों ने सिर्फ एक रोड बंद की है, तो दूसरी रोड को किसने बंद किया है?' प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दूसरी रोड खोलने के लिए तैयार हैं लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा.

0 1,000,297

नई दिल्ली. शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार लगातार बातचीत की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन शाहीनबाग (Shaheen Bagh) पहुंचे संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन ने मौजूद लोगों से कहा कि ‘आप लोगों ने सिर्फ एक रोड बंद की है, तो दूसरी रोड को किसने बंद किया है?’ शुक्रवार को भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी CAA-NRC को वापस लेने पर अड़े रहे और बातचीत विफल रही.

साधना रामचंद्रन ने आगे कहा कि हमने आज नोएडा से दिल्ली आने वाले दूसरे रास्ते भी देखे. हमने ये जानने की कोशिश की कि क्या कोई और वैकल्पिक रास्ते भी हो सकते है?  इस दौरान हमने देखा कि नोएडा से फरीदाबाद वाला रास्ता भी पुलिस ने बंद कर रखा है जबकि उसका शाहीन बाग से कोई लेना देना नहीं है. हमारे कहने पर पुलिस ने उस रास्ते को आज खोला भी लेकिन पता चला थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे दोबारा बंद कर दिया.

पुलिस ने ऐसा क्यों किया गया इसकी जानकारी हमें नहीं है.लेकिन ये हम सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे कि रास्ता खोलने के बाद क्यों दोबारा बंद कर दिया गया. जबकि उस रास्ते का शाहीन बाग से कोई लेना देना नहीं.

बीते दो दिनों से वार्ताकार शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समस्या का हल निकालने में जुटे रहे. हालांकि, दोनों दिन की बातचीत बेनतीजा रही. वहीं, सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन शुक्रवार शाम फिर से प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए शाहीन बाग पहुंचे थे.

साधना रामचंद्रन हो गईं थीं नाराज
वहीं गुरूवार को वार्ताकार साधना रामचंद्रन काफी नाराज हो गईं थीं और बातचीत के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को गलत कह दिया था. साधना ने कहा कि यहां ऐसे ही माहौल रहा तो हम कल नहीं आ पाएंगे. वार्ताकारों ने किसी दूसरी जगह पर मिलने की बात कही है, जहां सिर्फ महिलाएं हों.

जाम के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि शाहीन बाग चल रहे प्रदर्शन के कारण कालिंदी कुंज सड़क बंद है. आम लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त किए. इन तीन में से दो वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन लगातार प्रदर्शकारियों से बातचीत में जुटे हैं.

बीते दिन वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से पूछा कि रास्ता कैसे खुलेगा, तो प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक CAA वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक हम एक इंच भी पीछ नहीं हटेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.