COVID-19: डॉक्टर और स्टाफ सहित सर गंगाराम हॉस्पिटल के 108 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन
बताया जा रहा है कि गंगाराम अस्पताल (Gangaram Hospital) के ये मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. इन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट के नतीजे भी कोरोना पॉजिटिव आए थे.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. ताजा मामला सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Gangaram Hospital) का है, जहां के सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ सहित 108 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारेंटाइन (Quarantine) में चले गए हैं. बताया जा रहा है कि गंगाराम अस्पताल के ये मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. इन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट के नतीजे भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है.
Delhi: 108 members of Sir Ganga Ram Hospital staff including doctors and nurses have been quarantined after they came in contact with two patients who in their second test report were found positive for #COVID19. Of the 108, 85 are in home quarantine and 23 in the hospital
— ANI (@ANI) April 4, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गंगाराम हॉस्पिटल के 85 स्टाफ जहां होम-क्वारेंटाइन किए गए हैं, वहीं, 23 अन्य को अस्पताल में ही अलग रहने को कहा गया है.
संख्या बढ़कर 386 हो गई है
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल बताया था कि दिल्ली में कोरोनो वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 386 हो गई है. इसमें 259 वे मामले शामिल हैं, जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया था. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई, इनमें एक वह शख्स भी शामिल था जिसे तब्लीगी जमात से निकाला गया था.
लॉन्च किया व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 8800007722
मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए COVID-19, खाद्य बैंकों, आश्रय स्थलों के बारे में पूछताछ करने के लिए एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर, 8800007722 भी लॉन्च किया. इस बीच, केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विशेषज्ञ छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और शनिवार दोपहर 3 बजे वायरस से संबंधित उनके सवालों का जवाब भी देंगे.