यहां भी डॉक्टरों में संक्रमण
दरअसल, संक्रमण का मामला तब शुरू हुआ था जब इस अस्पताल के एक डॉक्टर का भाई ब्रिटेन से आया. इसके बाद अस्पताल में काम करने वाला एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गया. इसके बाद से ही अस्पताल में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में अब तक 1154 संक्रमित
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. इसकी पुष्टि रविवार को हुई थी. 50 साल के इस पुलिसकर्मी ने 8 अप्रैल को अंतिम दिन ड्यूटी की थी. लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुआ है या नहीं. एएनआई के अनुसार, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के में कार्यरत तीन कर्मी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 85 नए मामले सामने आने की जानकारी मिली थी. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1154 मामले सामने आ चुके हैं.