नोएडा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश से एक राहत देने वाली खबर है. नोएडा में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या पर अब लगाम लगती नजर आ रही है. शहर में रविवार को एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से सरकार, प्रशासन के साथ ही डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार रविवार को 200 से अधिक सैंपल्स की जांच की गई और इस दौरान एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इसके बाद शनिवार की तरह ही रविवार को भी शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 ही रही.
215 लोगों के लिए थे सैंपल
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में रविवार को 215 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. वहीं अब तक 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 276 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें तबलीगी जमात के 138 लोग शामिल हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि, ‘अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 276 हो गई है. इसमें से तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आए है.’
कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन की मौत
प्रसाद ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 58 मामले सामने आए हैं, उसके बाद आगरा में 44, मेरठ में 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17 और सहारनपुर में छह प्रकरण सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 31 जनपद इससे प्रभावित हैं, जहां इस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों में से 21 स्वस्थ हो चुके हैं, तीन की मौत हुई है जबकि बाकी की चिकित्सा की जा रही है.