दिल्ली हिंसा पर गृह राज्यमंत्री का बड़ा बयान- दुनिया में भारत की छवि खराब करने की रची गई साजिश
गृह मंत्रालय (MHA) लगातार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के संपर्क में है और हालात की पल-पल की जानकारी ले रहा है. पुलिस कमिश्नर (CP) अमूल्य पटनायक कंट्रोल रूम में खुद मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के मौजपुर (Maujpur) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर गृह मंत्रालय ने बयान दिया है. देश के गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (MoS Home G.Kishan Reddy) ने कहा है कि यह दुनिया में भारत की छवि को नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस का एक हेड कंस्टेबल शहीद हो गया है. कांग्रेस पार्टी और कुछ राजनीतिक दलों से पूछना चाहता हूं कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? यह भारत की छवि को खराब करने की साजिश है. मैं इसकी निंदा करता हूं. शांतिपूर्ण विरोध के लिए जाना आपका अधिकार है, लेकिन यह तरीका नहीं है. यह किस तरह का विरोध है? मैं चेतावनी देना चाहता हूं. हिंसा और आगजनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.’
गृह मंत्रालय रख रही है नजर
इस घटना के बाद गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की पल-पल की जानकारी ले रहा है. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कंट्रोल रूम में खुद मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं.
Union Minister of State for Home G Kishan Reddy: Rahul Gandhi, the Congress party and those people who are supporting protests against CAA should tell who is responsible for damaging the image of India. pic.twitter.com/FUdMxbJ242
— ANI (@ANI) February 24, 2020
बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के बीच में दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट में भी सीएए और एनआऱसी को लेकर विरोध शुरू हो गए हैं. इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है.
दिल्ली में खुलेआम गोलियाँ चल रही हैं. पुलिस की मौजूदगी में तांडव हो रहा है. सरकार किस बात का इंतज़ार कर रही है कार्रवाई के लिए? pic.twitter.com/RlEwoDVhMS
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) February 24, 2020
इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए. अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया.
CAA विरोधी भजनपुरा, चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद में दंगा कर रहे हैं
पेट्रोल पंप , घरों, मंदिरों, गाड़ियों में पथराव और आगजनी
स्थिति बहुत भयानक है
पुलिस को तुरंत इनको चांद बाग और जाफराबाद की सड़को से बलपूर्वक हटाना चाहिए
सब लोगों से अपील शांति बनाए रखिये pic.twitter.com/kOZTqyyhIT
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 24, 2020
दिल्ली सरकार भी हिंसा पर चिंतित
इधर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोपाल राय ने कहा, ‘आप सभी से मेरा अनुरोध है कि क्षेत्र के अंदर शांति बनाए रखें कुछ लोग जानबूझकर क्षेत्र के अंदर भय और तनाव का माहौल तैयार करना चाहते हैं. मैंने अभी-अभी उपराज्यपाल से इस मामले में बातचीत की है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भेज कर शांति व्यवस्था क़ायम करने की कोशिश की जा रही है. आप सब से अनुरोध है कि धैर्य बना के रखे हैं अपना संयम न खोएं.’
जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो ने इलाके में तनाव के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.’
Satish Golcha, Special Commissioner of Police (Crime), Delhi: We'are trying to maintain law&order. We've been requesting everyone to come forward to support Delhi Police in maintaining law&order. Our officers are holding foot marches & appealing gatherings to peacefully disperse pic.twitter.com/ruqho8XFso
— ANI (@ANI) February 24, 2020
गौरतलब है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं. सीएए के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क अवरुद्ध कर दी थी जिसके बाद जाफराबाद में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी. दिल्ली के कई अन्य कई अन्य इलाकों में भी ऐसे ही धरने शुरू हो गए हैं.
Delhi: Security forces have been deployed in Khajuri Khas area after incidents of violence in the areas of North East District; Union Minister of State for Home G Kishan Reddy has said that additional forces have been deployed in Delhi to maintain law and order situation pic.twitter.com/O9oQpFL200
— ANI (@ANI) February 24, 2020