भड़काऊ भाषण के आरोपी कपिल मिश्रा को Y श्रेणी सुरक्षा, चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने हमला करते हुए कहा कि गिरफ्तार करने के बजाय कपिल मिश्रा को वाई श्रेाणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

0 1,000,152

नई दिल्‍ली. भड़काऊ भाषण देने के आरोपी BJP नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को दिल्‍ली पुलिस ने Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. अब उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे छह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही उन्‍हें हमेशा सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर चलने की सलाह दी गई है. बता दें कि कपिल मिश्रा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. कपिल मिश्रा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने हमला करते हुए कहा कि गिरफ्तार करने के बजाय कपिल मिश्रा को वाई श्रेाणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.