दिल्ली में अफवाह के बाद कई जगह तनाव, पुलिस ने कहा- माहौल पूरी तरह शांत
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सुरक्षा कारणों से तिलक नगर सहित 7 मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं. वहीं रोहिणी इलाके में उपद्रव की अफवाह भी फैल गई, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
https://twitter.com/DcpNorthDelhi/status/1234139155187130368?s=19
ये मेट्रो स्टेशन हुए थे बंद
दिल्ली पुलिस PRO एम.एस. रंधावा: स्थिति सामान्य है। कुछ कॉल आ रही हैं, इनपर ध्यान न दें। हम इन पर कार्रवाई करेंगे। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, इनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। दिल्ली पुलिस का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। #DelhiViolence pic.twitter.com/z3771QBxeY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020
रोहिणी इलाके में भी हिंसा की अफवाह
RUMOR IS THE BIGGEST ENEMY.
A rumor has been noticed that there is some tension in Khyala-Raghubir Nagar area of West District. There is no truth behind it. All are requested to keep calm as the situation is absolutely normal & peaceful. @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 1, 2020
वहीं रोहिणी इलाके में भी देर शाम उपद्रव की खबर फैल गई. लेकिन बाद में पुलिस ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि बहुत ऐसी कॉल हो रही है जो तनाव पैदा करने और माहौल खराब करने के लिए की जा रही है. कृपया उन पर ध्यान न दें.
जॉइंट सीपी बोली- तनाव की खबर अफवाह है
जॉइंट सीपी (वेस्टर्न रेंज) शालिनी सिंह के मुताबिक खयाला और रघुबीर नगर इलाके में पुलिस सट्टे की रेड करने गई थी. पुलिस को देख सट्टेबाज भागने लगे तब पुलिस उनके पीछे भगाने लगी. तो कुछ लोग भी भागने लगे तो लोगों को लगा कि हिंसा हो गई है. पुलिस ने उन्हें तुरंत समझाया कि ये सट्टे की रेड है, तब जाकर माहौल शांत हुआ.