Delhi Violence: CM केजरीवाल ने केंद्र से की आर्मी तैनात करने की मांग, बोले- पुलिस से नहीं संभल रहे हालात

देश की राजधानी का उत्‍तर-पूर्वी जिला तीन दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस बीच, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए आर्मी को तैनात करने की मांग की है.

0 1,000,274

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी के उत्‍तर-पूर्वी जिला तीन दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस बीच, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए आर्मी को तैनात करने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि इस बाबत वह गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे. बता दें कि उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांदपुर, खजूरीखास जैसे इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी. इसमें अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से ज्‍यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैं पूरी रात बड़ी तादाद में लोगों के संपर्क में था. हालात बेहत चिंताजनक हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस स्थिति पर काबू पाने और आमलोगों में विश्‍वास की भावना पैदा करने में असमर्थ है. ऐसे में हिंसाग्रस्‍त इलाकों में तत्‍काल कर्फ्यू लगाने के साथ आर्मी को तैनात किया जाना चाहिए. मैं इस बाबत गृहमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा.’

पुलिस बल की कमी का दिया हवाला
वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को बताया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में CAA और NRC के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को तुरंत नियंत्रित करने के लिए उसके पास पर्याप्त जवान नहीं थे. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि दिल्ली पुलिस के सीपी अमूल्य पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के दौरान पर्याप्त बलों की अनुपलब्धता के बारे में जानकारी दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.