दिल्ली हिंसा की जांच के लिए 2 SIT का गठन, अब तक दर्ज 48 FIR की कॉपी सौंपी गईं

गठित दोनों SIT की टीमों ने तत्काल प्रभाव से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (Delhi Violence) में हुई हिंसा और उपद्रव से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. इसके बाद अब दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी एफआईआर की कॉपी एसआईटी को सौंप दी गई हैं

0 1,000,144

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (SIT) करेगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की एक टीम के मुखिया डीसीपी जॉय टिर्की होंगे जबकि दूसरी टीम के हेड डीसीपी राजेश देव होंगे. दोनों एसआईटी टीमों में चार-चार ACP होंगे यानी कुल आठ एसीपी. इसके अलावा तीन-तीन इंस्पेक्टर, चार-चार सब-इंस्पेक्टर और बाकी पुलिसकर्मी रहेंगे. यह SIT एडिशनल सीपी, क्राइम बीके सिंह की अगुआई में काम करेगी.

दोनों टीमों ने तत्काल प्रभाव से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा और उपद्रव से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. इसके बाद अब दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी एफआईआर की कॉपी एसआईटी को सौंप दी गई है.

अभी तक हुई 48 FIR, 20 और दर्ज करने की तैयारी
इस बीच दिल्ली पुलिस ने हिंसा और उपद्रव मामले में अभी तक 48 एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही 20 और FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा के मुताबिक उसे एक हजार सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. फिलहाल प्रभावित इलाकों में हालात कंट्रोल में है. स्थिति अब सामान्य है.

दिल्ली हिंसा की जांच करने के लिए SIT गठन करने के आदेश की कॉपी

बता दें कि सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसक झड़पों और उपद्रव में अभी तक (गुरुवार शाम) 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 के लगभग लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मृतकों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल और आईबी का एक कर्मचारी भी शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.