मिली जानकारी के मुताबिक राहत की बात है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. अस्पताल के तीन मंजिला ब्लॉक के प्रथम तल पर आग लगी. आग पर काबू के लिए कुल 9 फायर टेंडर स्थल पर पहुंचे थे. अस्पताल के वेंटिलेटर में आग लगी थी. आग की सूचना के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचने में सहायता मिली. अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. फिलहाल आईसीयू में एडमिड सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आग की वजह से किसी भी मरीज को नुकसान नहीं पहुंचने की बात कही जा रही है. घटना के बाद अब दूसरे वार्डों के सिस्टम की भी जांच की जा सकती है. बता दें कि गर्मी का महीना शुरू होने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है.