किसान आंदोलन: दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस बंद

केंद्रीय गृह सचिव राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है. इसके तहत हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और SMS सर्विस बंद रहेगी. केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी. यह बैन बुधवार शाम पांच बजे तक लागू रहेगा

0 1,000,233

नई दिल्ली. दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिलों में मोबाइल सर्विस बंद (Mobile service Ban) कर दिया गया है. केंद्रीय गृह सचिव राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है. इसके तहत हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और SMS सर्विस बंद रहेगी. केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी. यह बैन बुधवार शाम पांच बजे तक लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन और ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को लेकर अफवाहों और गलत सूचना के फैलाने को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद की गई है.

दिल्ली पुलिस ने जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों का उत्पीड़न किया है उन पर निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा के सीमावर्ती तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस बुधवार शाम पांच बंद तक बंद रहेगा

दिल्ली की सीमा पर 26 नवंबर से किसान दे रहे हैं धरना

बता दें कि किसान केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ हैं. वो इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. बीते 26 नवंबर से पंजाब-हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. तमाम मुश्किलों और दुश्वारियों के बावजूद वो यहां जमे हुए हैं. केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच ग्यारह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे का हल नहीं निकल सका है. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की लगातार मांग कर रहे हैं. वो इससे कम पर राजी नहीं हैं.
किसान ट्रैक्टर रैली में 109 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने एनओसी तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में जिस तरह राष्ट्रीय ध्वज की जगह गैर-सामाजिक तत्वों द्वारा अलग समुदाय का झंडा फहराया गया उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने के लिए अर्जी दाखिल की गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर सभी डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और पुलिस सुप्रीटेंडेंट को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
भारत में अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच टकराव की खबर है. अमेरिकी सरकार के लोगों को ये सलाह दी जाती है कि वह टकराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, घर पर रहें, और यदि किसी बड़े समूह के विरोध, प्रदर्शन और प्रदर्शन के दौरान सावधानी बरतें
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, और सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की कि आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली की सीमा पर तीन स्थानों-सिंघू, टिकरी और गाजीपुर- पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 26 जनवरी को नियम तोड़ दिल्ली में दाखिल हो गए. वहीं दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों के समूह पर मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. राष्ट्रीय राजधानी के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित किए गए समय से पहले अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. वे तय समय से पहले आउटर रिंग रोड की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे.

.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.