COVID-19: दिल्ली लॉकडाउन के दौरान नहीं रुकेंगी फ्लाइट्स, मंत्रालय ने जारी किया बयान
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने साफ किया है कि दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान विमानों का परिचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली को लॉकडाउन करने की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के भी बंद करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी विमान दिल्ली नहीं आएगा और न ही दिल्ली से उड़ान भरेगा. इसके बाद हड़कंप मच गया. हालांकि देर शाम को केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने साफ किया है कि दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान विमानों का परिचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा.
Kind attention to all the flyers: All scheduled domestic flight operations will continue at the #DelhiAirport. Passengers are requested to get in touch with the airline concerned for updated flight information. @MoCA_GoI
— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 22, 2020
लॉकडाउन का असर यहां नहीं
मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से उड़ान भरने वाले सभी विमान अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगे. साथ ही, दूसरे गंतव्यों से आने वाली फ्लाइट भी अपने पूर्व निर्धारित समय पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी. दिल्ली में होने वाले लॉक डाउन का असर किसी भी एयरलाइन की किसी भी डोमेस्टिक फ्लाइट पर नहीं पड़ेगा.
Wrapping #JantaCurfew with claps! #DelhiAirport was filled with elements of encouragement, towards the efforts of all the people present on the ground, working towards a secured today and serene tomorrow. @narendramodi @PMOIndia @HardeepSPuri @MoCA_GoI @MoHFW_INDIA #5Baje5Minute pic.twitter.com/H3QbnxazIM
— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 22, 2020
एलजी भी थे मौजूद
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली लॉकडाउन करने की घोषणा करते समय सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ एलजी अनिल बैजल भी मौजूद थे. इस दौरान ही सीएम ने 23 मार्च सुबह 6 बजे से लेकर 31 मार्च रात्रि 12 तक के लिए दिल्ली लाॅकडाउन करने का ऐलान किया. इस दौरान ही उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से न ही घरेलू विमानों का परिचालन होगा और न ही अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का आवागमन होगा. 23 मार्च से 31 मार्च तक एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
We take this opportunity to thank all our airport employees and doctors for their commitment. Passengers are requested to get in touch with the airline concerned for updated flight info on international departing flights. (2/2)#coronawarriors pic.twitter.com/Anqkzp0Pgz
— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 22, 2020
कॉन्फ्रेंस के बाद हड़कंप
सीएम का ये ऐलान प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया. इस दौरान एयरलाइंस कंपनियां भी असमंजस में आ गईं. क्याेंकि लोग उनसे लगातार फोन कर जानकारी मांग रहे थे लेकिन किसी भी तरह का आदेश नहीं होने के कारण उनके पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था.
देर शाम मंत्रालय ने कहा, जारी रहेंगे फ्लाइट ऑपरेशन
मुसाफिरों और एयरलाइन के बीच करीब दो घंटे तक असमंसज की स्थिति बनी रही. देर शाम विमानन मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया गया. विमानन मंत्रालय के एडीजी मीडिया राजीव जैन की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली और दिल्ली एयरपोर्ट को आने वाली सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन जारी रहेगा. साथ ही, दिल्ली एयरपोर्ट का परिचालन भी सामान्य रूप से जारी रहेगा. मंत्रालय की तरफ से स्पष्टीकरण आने के बाद मुसाफिरों ने राहत की सांस ली है.