Covid 19: कोरोना सस्पेक्ट तलाशने आपके घर आ रही टीम में शामिल होंगे यह 5 लोग

पूरी दिल्ली में 13 हज़ार कोरोना फुट वॉरियर्स कंटेंटमेंट एंड सर्विलांस टीम बनाई जाएंगी. हर टीम में 5 लोग शामिल किए जाएंगे. हर मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के लोगों की टीम तैनात की जाएगी.

0 1,000,150

नई दिल्ली. सड़कों पर और गली-मोहल्ले में घूम रहे कोरोना सस्पेक्ट को पकड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नया प्लॉन बनाया है. इसके तहर पूरी दिल्ली में 13 हज़ार टीम बनाई जाएंगी. हर टीम में 5 लोग शामिल किए जाएंगे. हर मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के लोगों की टीम तैनात की जाएगी. सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इन्हें कोरोना फुट वॉरियर्स कंटेंटमेंट एंड सर्विलांस टीम का नाम दिया है. हर ज़िले के डीएम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम को बनाने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि कोरोना को फैलने से रोका जा सके अैर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा सके.

यह लोग शामिल होंगे एक टीम में

दिल्ली सरकार से जुड़े जानकारों की मानें तो दिल्ली में बनने वाली टीमों में पांच लोगों को शामिल किया जाएगा. इसमे जो लोग शामिल होंगे वो इस तरह से हैं.

  • बूथ लेवल ऑफिसर इस टीम का मुखिया होगा
  • एक सिविल डिफेंस वालंटियर
  • एक आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • एक नगर निगम सफाईकर्मी और
  • एक दिल्ली पुलिस का बीट कांस्टेबल इसके सदस्य होंगे

यह होगा कोरोना फुट वॉरियर्स टीम का काम

1 अपने-अपने इलाके में संदिग्ध कोरोना मामले के बारे में पूछताछ करेंगे.

2 लोगों को फोन करके पूछेंगे कि वह ठीक-ठाक रह रहे हैं या नहीं, उन्हें किसी एसेंशियल आइटम की ज़रूरत तो नहीं है.

3 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएंगे और मास्क पहनने के बारे में कहेंगे.

3 टीम के लोग फील्ड में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवाएंगे. खासतौर से जेजे कॉलोनी, अनाधिकृत कालोनी या बहुत आबादी वाले इलाकों में.

4 लोगों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने के लिए कहेंगे और अगर लोग नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.

5 टीम के लोग अपने हिसाब से इलाके में पैदल घूमेंगे और घरों में जाकर देखेंगे कि कोई कोरोना संदिग्ध तो नहीं. अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे. जैसे क्वारन्टीन सेन्टर में भिजवाना या आइसोलेशन में भेजना या टेस्ट कराना आदि.

6 टीम के लोग कोरोना संदिग्ध को जल्द से जल्द क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में पहुंचाने में मदद करेंगे. इलाके को सैनिटाइज करने के काम मे कॉर्डिनेट करेंगे

7 यह टीम रोज शाम को 6 बजे तक अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को देगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.