Kejriwal 3.0: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन से होगी निगरानी

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दोपहर तकरीबन 12.15 बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ (Oath Ceremony) ले सकते हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

0 1,000,235
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Ground) में रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1228860504036143105?s=19

इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास के इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल अपनी कैबिनेट के साथ दोपहर 12:15 बजे शपथ ले सकते हैं. वहीं, सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इलाके में यातायात नियम (Traffic Rules) लागू रहेंगे.

सुरक्षा की व्यवस्था

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिक बलों के 2,000 से 3,000 जवान चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चैनल के एक संवाददाता और एक कैमरामैन को कार्यक्रम कवर करने की इजाजत होगी. पुलिस ने शुक्रवार को यातायात प्रतिबंध के संबंध में परामर्श जारी किया है.

 

मेटल डिटेक्टर की भी व्‍यवस्‍था
रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कें सीसीटीवी की निगरानी में हैं. मैदान के आसपास और प्रवेश द्वारों पर ‘मेटल डिटेक्टर’ उपकरण लगाए गए हैं. यातायात परामर्श में कहा गया है कि रविवार को सभी वाहनों को सिविक सेंटर और उसके पीछे पार्क करना होगा. वहीं, बसों को माता सुंदरी मार्ग, पावर हाउस मार्ग, वेलोड्रोम मार्ग, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग और जरूरत के अनुसार राजघाट तथा समता स्थल में पार्क किया जा सकता है.

ये लोग केजरीवाल के साथ मंच करेंगे साझा
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोग जो ‘दिल्ली के निर्माता’ हैं और पिछले पांच सालों में शहर के विकास में योगदान दिया है. केजरीवाल के साथ विशेष अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे. इनमें शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट और अग्निशमन दल के परिवार शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई.

ani
पीएम मोदी को भेजा न्योता
समारोह में दिल्ली के भाजपा सांसद और विधायकों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. AAP ने पहले ही कहा था कि अन्य राज्यों के कोई मुख्यमंत्री या राजनीतिक नेता इस आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि यह ‘दिल्ली-विशिष्ट’ समारोह होगा.

पीएम मोदी ने दी थी बधाई
इससे पहले दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली एतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपका शुक्रिया सर. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं. हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे.’

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के शपथ ग्रहण (Swearing Ceremony) की तैयारी और गेस्ट लिस्ट (Guest List) लगभग पूरी हो चुकी है. केजरीवाल की जन नेता वाली इमेज को देखते हुए समारोह में अतिथियों की सूची बनाई गई है. शपथ ग्रहण समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, डीटीसी बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर समेत दिल्ली के कई आम और खास लोगों को गेस्ट के रूप में बुलाया गया है.

दिल्ली की 70 में से 62 सीटें जीतने वाले केजरीवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों इतने सालों से जनता के फेवरेट बने हुए हैं. दरअसल अतिथियों की सूची में एक नाम है दिवंगत फायर फाइटर हरिओम गहलोत की पत्नी सुमन का. हरिओम, दिल्ली फायर सर्विस में काम करते थे और 2017 में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे.

hariom Gehlot CM Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने 1 करोड़ की दी थी आर्थिक मदद
साल 2017 में विकासपुरी में एक चाय दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना के बाद हरिओम गहलोत अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास में हरिओम ने अपनी जान गंवा दी लेकिन 10 लोगों की मदद की और उनकी जान बचाई. इस दुर्घटना के बाद सीएम केजरीवाल ने हरिओम के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद की थी.

तब केजरीवाल ने कहा था कि

जो देश व समाज अपने शहीदों का सम्मान नहीं करता, वहां पर बरकत नहीं हो सकती। सम्मान राशि देने से शहीदों के परिजनों को यह संदेश जाता है कि पूरा देश व समाज उनके साथ है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम अपने सैनिकों और सिपाहियों का ख्याल नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा?
बच्चों को है पिता पर गर्व
हरिओम पवार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. देश और परिवारवालों के लिए  हरिओम एक नायक हैं. उनके बच्चे भी अपने पिता की तरह बनना चाहते हैं. सुमन और उनके बच्चों को हरिओम और उनकी बहादुरी पर गर्व है.

हरिओम की पत्नी सुमन का कहना है कि ‘हमारे लिए अतिथि सूची का हिस्सा होना एक शानदार अवसर है. मैं दिल्ली सरकार के इस निमंत्रण लिए बहुत आभारी हूं. अरविंद केजरीवाल अब तक के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में भी वह दिल्ली के गरीब लोगों के लिए काम करते रहेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.