Kejriwal 3.0: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन से होगी निगरानी
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दोपहर तकरीबन 12.15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath Ceremony) ले सकते हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
https://twitter.com/ANI/status/1228860504036143105?s=19
Manish Sisodia, AAP: There is nothing wrong if Arvind Kejriwal ji thinks that the same cabinet should be repeated. People are happy with the work of the cabinet and we won the elections on basis of our work. We will continue to build and maintain the confidence of the people. pic.twitter.com/7a1HKGgqI4
— ANI (@ANI) February 16, 2020
सुरक्षा की व्यवस्था
Delhi: A banner seen at Ramlila Ground where preparations are underway for the swearing-in ceremony of Chief Minister-designate Arvind Kejriwal https://t.co/PoxqhcX6Zv pic.twitter.com/s7gqnQP284
— ANI (@ANI) February 16, 2020
रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कें सीसीटीवी की निगरानी में हैं. मैदान के आसपास और प्रवेश द्वारों पर ‘मेटल डिटेक्टर’ उपकरण लगाए गए हैं. यातायात परामर्श में कहा गया है कि रविवार को सभी वाहनों को सिविक सेंटर और उसके पीछे पार्क करना होगा. वहीं, बसों को माता सुंदरी मार्ग, पावर हाउस मार्ग, वेलोड्रोम मार्ग, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग और जरूरत के अनुसार राजघाट तथा समता स्थल में पार्क किया जा सकता है.
ये लोग केजरीवाल के साथ मंच करेंगे साझा
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोग जो ‘दिल्ली के निर्माता’ हैं और पिछले पांच सालों में शहर के विकास में योगदान दिया है. केजरीवाल के साथ विशेष अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे. इनमें शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट और अग्निशमन दल के परिवार शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई.
समारोह में दिल्ली के भाजपा सांसद और विधायकों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. AAP ने पहले ही कहा था कि अन्य राज्यों के कोई मुख्यमंत्री या राजनीतिक नेता इस आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि यह ‘दिल्ली-विशिष्ट’ समारोह होगा.
Thank u so much sir. I look forward to working closely wid Centre to make our capital city into a truly world class city. https://t.co/IACEVA091c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 11, 2020
पीएम मोदी ने दी थी बधाई
इससे पहले दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली एतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपका शुक्रिया सर. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं. हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे.’
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के शपथ ग्रहण (Swearing Ceremony) की तैयारी और गेस्ट लिस्ट (Guest List) लगभग पूरी हो चुकी है. केजरीवाल की जन नेता वाली इमेज को देखते हुए समारोह में अतिथियों की सूची बनाई गई है. शपथ ग्रहण समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, डीटीसी बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर समेत दिल्ली के कई आम और खास लोगों को गेस्ट के रूप में बुलाया गया है.
केजरीवाल ने 1 करोड़ की दी थी आर्थिक मदद
साल 2017 में विकासपुरी में एक चाय दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना के बाद हरिओम गहलोत अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास में हरिओम ने अपनी जान गंवा दी लेकिन 10 लोगों की मदद की और उनकी जान बचाई. इस दुर्घटना के बाद सीएम केजरीवाल ने हरिओम के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद की थी.
तब केजरीवाल ने कहा था कि
हरिओम पवार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. देश और परिवारवालों के लिए हरिओम एक नायक हैं. उनके बच्चे भी अपने पिता की तरह बनना चाहते हैं. सुमन और उनके बच्चों को हरिओम और उनकी बहादुरी पर गर्व है.
हरिओम की पत्नी सुमन का कहना है कि ‘हमारे लिए अतिथि सूची का हिस्सा होना एक शानदार अवसर है. मैं दिल्ली सरकार के इस निमंत्रण लिए बहुत आभारी हूं. अरविंद केजरीवाल अब तक के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में भी वह दिल्ली के गरीब लोगों के लिए काम करते रहेंगे.