कोरोना वायरस से तेलंगाना में 6 लोगों की मौत, दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक समारोह में लिया था हिस्सा
तेलंगाना (Telangana) के कम से कम 20 लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) क्षेत्र में आयोजित धार्मिक समारोह में शिरकत की थी. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से 6 लोगों की मौत हुई है.
दरअसल तेलंगाना के अधिकारियों के अनुसार राज्य के कम से कम 20 लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में आयोजित धार्मिक समारोह में शिरकत की थी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस सभा में भाग लेने वालों में तेलंगाना के कुछ लोग भी शामिल थे.
All those, who went for the Markaz prayers in Delhi should inform authorities. The government would conduct tests and offer treatment to them free of cost. Any one who has information about them should alert the government & authorities: Telangana Chief Minister's Office (CMO) https://t.co/YXctgQ01qR
— ANI (@ANI) March 30, 2020
दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि निजामुद्दीन मरकज के प्रशासकों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लागू लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन किया और यहां कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज के प्रबंधन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. द हिंदू के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके के लगभग 200 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी.
अधिकारियों ने बताया कि इंडोनेशिया और मलेशिया समेत कई देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने एक से 15 मार्च तक तबलीग-ए-जमात में भाग लिया था. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि इस अवधि के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जमात के मरकज में ठहरे रहे. पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के लक्षण के साथ 200 से अधिक लोगों को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया.
बयान के अनुसार तेलंगाना सरकार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से प्राधिकारियों को इसकी जानकारी देने को कहा है. सरकार उनकी मुफ्त जांच और इलाज कराएगी. (PTI इनपुट के साथ)