COVID-19: दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर सहित 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में डॉक्टरों सहित कुल 44 स्टाफ सदस्य कोविड-19 (COVID-19) के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में डॉक्टरों सहित कुल 44 स्टाफ सदस्य कोविड-19 (COVID-19) के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य स्टाफ सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर अस्पताल की मेडिकल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को सेनेटाइज किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बाबू जगजीवन राम अस्पताल के स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जहांगीरपुरी इलाके से कई पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
Total 44 staff members including doctors at Babu Jagjivan Ram Hospital in Jahangirpuri area of Delhi have tested positive for #COVID19. Test reports of other staff members are awaited. Hospital's medical services have been closed&hospital is being sanitized: Delhi Health Dept https://t.co/LwHH8vINIl
— ANI (@ANI) April 26, 2020
देश में कोविड-19 से अब तक 26496 लोग संक्रमित
उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 824 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,496 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को बताए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 45 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में कुल 1,554 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 19,868 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,803 को ठीक होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी हैं. अब तक मौत के कुल 824 मामलों में सर्वाधिक महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 323 है, इसके बाद गुजरात से 133, मध्य प्रदेश से 99, दिल्ली से 54, आंध्र प्रदेश से 31 और राजस्थान से 27 रोगियों की मौत के मामले आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना में 26 लोगों की, तमिलनाडु में 23 की और कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई.