जम्मू कश्मीर को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को करेंगे रवाना
देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. देश की इस सबसे प्रीमियम ट्रेन को गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन होगा और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. यह जानकारी रेलवे ने रविवार को दी. गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली- वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई थी.
वाराणसी को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है. यह आठ घंटे में वाराणसी दोपहर के 2 बजे पहुंचती है. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच कानपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकती है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की अभी सबसे प्रीमियम ट्रेन है.