दिल्लीः नौकर ने की बुजुर्ग की हत्या, घर से फ्रिज में डालकर किया था अगवा

गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था. नौकर ने पूछताछ करने पर गार्ड को बताया कि फ्रिज खराब हो गया है. वह उसे ठीक कराने ले जा रहा है.

0 988,870

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनी ग्रेटर कैलाश से एक बुजुर्ग व्यक्ति को अगवा कर उसकी हत्या करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति किशन खोसला जिनकी उम्र 91 साल थी. वह रिटायर्ड कर्मचारी थे. उन्हें फ्रिज में बंद कर घर से ले जाया गया था. खोसला और उनका नौकर रविवार सुबह से लापता थे.

मुख्य आरोपी किशन और बुुजुर्ग कृष्ण

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं. नौकर समेत अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसने बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या कर दी थी.

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने एक माह पहले ही उनको अगवा करने की योजना बनाई थी. बुजुर्ग व्यक्ति का शव दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गड्ढे से बरामद किया गया था.

 

सूत्रों के मुताबिक किशन ने कहा कि वह अपने मालिक के गलत बर्ताव से तंग आ चुका था. खोसला का बेटा रविवार सुबह जब फ्लैट में पहुंचा, तो उसने अपनी मां सरोज खोसला (87) को बेसुध पाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि लापता व्यक्ति किशन खोसला की पत्नी सरोज खोसला (87) के मुताबिक उनके घरेलू सहायक किशन (22)ने शनिवार रात उनकी चाय में नींद की दवा मिला दी थी. घरेलू सहायक यहां वह दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था.

 

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सुरक्षा गार्डों ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था. सहायक ने पूछताछ करने पर गार्ड को बताया कि फ्रिज खराब हो गया है और वह उसे ठीक कराने ले जा रहा है. उसके साथ कुछ लोग भी थे.

 

दंपति कुछ माह से ग्रेटर कैलाश-1 में एक बिल्डिंग में पहली मंजिल में किराए पर रह रहे थे. उनके दो बेटे हैं. एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा पास ही में रहता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.