नई दिल्ली (6 फरवरी): दिल्ली (Delhi) में आज चुनाव (Election) प्रचार (Campaign) का आखिरी दिन है। आज शाह छह बजे से दिल्ली में चुनाव प्रचार (Election Campaign) नहीं किया जाएगा। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम पार्टियों के आला नेता धुआंधार रैलियां और रोडशो करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।
आपको बता दें कि बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस (Congress) समेत अन्य पार्टी और उनके उम्मीदवार पिछले कई दिनों से मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहां चुनाव प्रचार में नेता एक-दूसरे पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगा चुके हैं। कुछ नेताओं को चुनाव आयोग ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से चुनाव प्रचार करने से कुछ दिनों के लिए रोक भी दिया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद नेता घर-घर जाकर सम्पर्क करेंगे। दिल्ली में 8 फरवरी, शनिवार को मतदान होना है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिए जाएंगे। एग्जिट पोल से अनुमान लग जाएगा कि इस बार दिल्ली में हुए त्रिकोणीय मुकाबले में किसने बाजी मारी है। वहीं 11 फरवरी, मंगलवार को मतगणना होगी। सभी 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और 11 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद से आचार संहिता लगी है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पिछले चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज किया था।