CM केजरीवाल को धमकी और अपमानजनक मेल भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने आरोपी शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

0 1,000,013

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को धमकी देने और अपमानजनक मेल भेजने वाले को गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने आरोपी शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल को धमकी मिली है. इससे पहले बीते अगस्त महीने में मुंबई के एक नोट बॉय को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि 28 वर्षीय नोट बॉय अभिषेक तिवारी ने केजरीवाल को कथित रूप से से जान से मारने की धमकी दी थी. अभिषेक तिवारी को मुंबई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने दिल्ली स्थित एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को भी बम से उड़ाने की कथित रूप से धमकी दी थी.

सीएम केजरीवाल पर पहले भी होते रहे हैं हमले

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ था. 4 मई के दिन केजरीवाल दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो कर रहे थे तभी एक शख्स उनकी गाड़ी पर चढ़ गया और उसने उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल पर पूर्व में सचिवालय, प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावी सभा के दौरान जूते-चप्पल, मिर्च, अंडों और स्याही फेंक कर हमला हो चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.