बिहार / वैशाली में मुथूट फाइनेंस में डकैती, 55 किलो सोना लूट ले गए हथियारबंद बदमाश

हाजीपुर के पॉश इलाके में स्थित है मुथूट फाइनेंस का ऑफिस, 8 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम बदमाश एक बैग लेकर आए थे, जिसमें 55 किलो सोना भरा और हथियार लहराते हुए भाग निकले

0 997,946

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती को अंजाम दिया। बदमाश ऑफिस से 55 किलो सोना लूटकर ले गए। इस सोने की बाजार कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है।

जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर के पॉश इलाके यादव चौक में स्थित मुथुट फाइनेंस के दफ्तर में दोपहर 12.30 बजे बाइक सवार 8 बदमाश पहुंचे। उन्होंने हथियार दिखाकर गार्ड को दफ्तर में बंधक बना लिया। साथ ही, विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। बदमाश अपने साथ एक बैग लेकर आए थे जिसमें 55 किलो सोना भरा और हथियार लहराते हुए भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

प्रभारी एसपी मृत्युंज कुमार ने बताया कि दफ्तर में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब 20 करोड़ के सोने की लूट हुई है। शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.