असम में आपदा / बराक वैली में भारी बारिश के बाद 3 जगहों पर लैंडस्लाइड, 8 बच्चों समेत 20 लोगों की मौत की खबर, 11 के शव मिले

असम में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, इससे 21 जिलों के 9 लाख लोग प्रभावित राज्य कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात, रास्ते बंद और लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा

0 152

सिलचर. दक्षिण असम स्थित बराक वैली में भारी बारिश से करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में लैंडस्लाइड हुआ। इसमें 8 बच्चों समेत 20 लोगों की मौत की खबर है। 11 लोगों के शव मिल चुके हैं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने कहा है कि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को रेस्क्यू बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, असम के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इससे 21 जिलों के कुल 9 लाख लोग प्रभावित हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। कई जगह संपर्क नहीं हो पा रहा, क्योंकि रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.