राहत पैकेज पार्ट-5 / वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पीएसयू से जुड़े ऐलान हो सकते हैं

यह 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का आखिरी ब्रेकअप होगा पिछले चार दिनों में एमएसएमई, किसान, खेती और रिफॉर्म पर जोर रहा

0 1,000,215

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 20 लाख करोड़ रुपए के कोविड-19 राहत पैकेज का पांचवां और आखिरी ब्रेकअप बताएंगी। पिछले चार दिन से वे शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, लेकिन आज सुबह 11 बजे करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज इन्फ्रास्ट्रक्चर और सरकारी कंपनियों (पीएसयू) से जुड़े ऐलान हो सकते हैं।पिछले चार दिनों में एमएसएमई, किसान, खेती और रिफॉर्म पर जोर रहा था। शनिवार को कोल, मिनरल, डिफेंस और एविएशन समेत कुल 8 सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं की गई थीं।

1. 50 कोल ब्लॉक निजी क्षेत्र को मिलेंगे, रेवेन्यू सरकार से साझा करना होगा
2. मिनरल सेक्टर में निजी निवेश बढ़ाया जाएगा
3. डिफेंस प्रोडक्शन में मेक इन इंडिया, एफडीआई 49% से बढ़ाकर 74% होगा
4. एयर स्पेस का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा, एयरलाइन कंपनियों को सालाना 1000 करोड़ की बचत होगी
5. केंद्र शासित प्रदेशों में पावर डिस्ट्रिब्यूशन का काम निजी कंपनियों को दिया जाएगा
6. सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर में निजी सेक्टर के लिए 8100 करोड़ रुपए
7. स्पेस सेक्टर में भी निजी कंपनियों को मौके मिलेंगे
8. पीपीपी के जरिए रिएक्टर शुरू होंगे, किफायती इलाज पर रिसर्च शुरू हो सकेगी

अब तक 18 लाख 66 हजार करोड़ के ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल को कहा था कि मार्च में 1.70 लाख करोड़ के पैकेज और आरबीआई की घोषणाओं को मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज दिए जाएंगे। आम लोगों और अर्थव्यवस्था को कोरोना के असर से बचाने के लिए ये राहत दी जाएगी। इसमें से अब तक करीब 18 लाख 66 हजार करोड़ के ऐलान हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.